UP: चुनाव आयोग ने गोंडा के जिलाधिकारी को हटाया, सपा ने की थी शिकायत

यूपी में विधानसभा चुनावों के चलते आचार संहिता लागू है। जिसके उल्लंघन की शिकायत चुनाव आयोग से समाजवादी पार्टी लगातार कर रही है। इसके साथ ही सपा ने की तक कई अफसरों की भी शिकायत चुनाव आयोग से की है। इसी क्रम में कुछ दिन पाए सपा ने गोंडा जिले के डीएम पर भी पक्षपात का आरोप लगाया था। जिसके बाद अब गोंडा डीएम को हटा दिया गया है। अब गोंडा के नये जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार, विशेष सचिव, आईटी विभाग होंगे।

चुनाव आयोग ने लगाया आरोप

जानकारी के मुताबिक, सपा प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को भेजे गए पत्र में जिलाधिकारी पर आरोप लगाए थे। आरोप लगाया था कि जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही कैसरगंज से भाजपा सांसद बृृजभूषण शरण सिंह, गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह और भाजपा के अन्य नेताओं के इशारे पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि शाही सांसद बृृजभूषण शरण सिंह के रिश्ते में समधी लगते हैं।

इससे पहले भी बदले गए हैं कई डीएम

डीएम पर आरोप था कि वह सांसद के व्यक्तिगत निजी कार्यक्रम में शामिल रहते हैं, जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है। साथ ही आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन हो रहा है। जिसके बाद चुनाव आयोग ने बीती रात डीएम को वहां से हटा दिया। गौरतलब है कि इससे पहले आयोग फिरोजाबाद, कानपुर व बरेली के डीएम को भी बदल चुका है

Also read: UP में पहले चरण का मतदान शुरू, सुरक्षा के लिए तैनात की गईं केंद्रीय बलों की 796 कंपनियां

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )