मोस्ट अवेटिंग ‘एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स’ 2021 (ENBA Awards 2021) की घोषणा कर दी गई है. इस साल के अवार्ड्स में India Ahead की धूम देखने को मिल रही है. चैनल को अंग्रेजी कैटेगरी में बेस्ट नवागत चैनल (Best Debutante Channel of the Year) के अवार्ड से नवाज गया है. साथ ही Talk to Bhupen को बेस्ट शो का अवार्ड मिला है. वहीं चैनल के इडिटर इन चीफ भूपेंद्र चौबे (Bhupendra Chaubey) को Best Editor-In-Chief (Special Jury Mention) के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
Best Debutant English News Channel (Gold)
Best Show with Digital Integration Prime Time, for Talk to Bhupen (Gold)
Best Digital Tech Show (Silver)
It has been a Good Night! #ENBA @bhupendrachaube @mukhia_ji @IndiaAheadNews pic.twitter.com/vrzHhPzeUW— Aditi A (@AditiAnarayanan) April 30, 2022
When a young team wins awards and industry recognition, it’s a testament to their hard work, talent & potential. A proud moment for all of us, as @IndiaAheadNews & the boss @bhupendrachaube are honoured at #ENBAAwards @mukhia_ji @AditiAnarayanan @kitaab31 @hk_356 @Smita_Sharma pic.twitter.com/XO5Ylcyci1
— Neha Khanna (@nehakhanna_07) May 1, 2022
बता दें कि India Ahead पहला ऐसा न्जूज चैनल जो शो में तकनीकी नवाचार कर रहा है. शो में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि ट्विटर स्पेस, फेसबुक, यूट्यूब से जनता को जोड़ा जाता है. यहां आपको अपनी राय रखने का मौका दिया है, साथ ही जनता अपने हक से जुड़े मसलों पर जिम्मेदार लोगों से सीधा जवाब मांग सकती है. जब चैनल ने बतौर प्रयोग इसे किया तो अन्य लोगों को कुछ अटपटा लगा लेकिन, जनता से India Ahead की इसी कनेक्टिविटी ने चैनल को आज लोकप्रिय बनाया है. India Ahead की देखादेखी अन्य चैनल भी इसे करने लग गए हैं. बहरहाल enba अवार्ड ने India Ahead की उड़ान को नए पंख दिए हैं.
मालूम हो कि देश में टेलिविजन न्यूज इंडस्ट्री को नई दिशा देने और इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम योगदान देने वालों को सम्मानित करने के लिए हर साल ‘एक्सचेंज4मीडिया’ द्वारा ‘एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स’ दिए जाते हैं. साल 2008 में इसकी शुरुआत की गई थी. ‘इनबा’ का यह 14वां एडिशन रहा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )