तकरीबन तीन महीने पहले अमरोहा (Amroha) जिले में बदमाश एक दारोगा की कार लूट कर भाग गये थे. जिसके बाद बदमाश पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. इसी बदमाश से शनिवार को अमरोहा पुलिस की भिड़ंत हो गयी. मुठभेड़ में एक सिपाही भी जख्मी हो गया। पुलिस ने लूटी गई कार को बरामद कर लिया है. घायल सिपाही और बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एक बदमाश फरार एक गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात साढ़े दस बजे अमरोहा (Amroha) नौगांवा सादात इंस्पेक्टर अजय कुमार फोर्स के साथ अलीनगर गांव के पुल पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. उन्होंने कार सवार संदिग्ध को रोकने की कोशिश की. तभी कार सवार कार छोड़कर गन्ने के खेत में भाग निकले. पुलिसकर्मियों ने जब बदमाश की कार का पीछा किया तो कार सवारों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. मुठभेड़ में एक गोली थाने में तैनात सिपाही यतेंद्र सिंह के हाथ में लगी
Also Read : यूपी: अब महिला सिपाहियों को पुलिस लाइन में ही मिलेंगे अत्याधुनिक 2 BHK फ्लैट, DGP आज करेंगे उद्घाटन
जिसके बाद पुलिस को भी जबावी फायरिंग करनी पड़ी. ताबड़तोड़ फायरिंग के चलते पुलिस की एक गोली मिनजार निवासी एचौड़ा कंबोह थाना असमोली के पैर में लगी. जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. जिसकी तलाश में पूरी रात पुलिस काम्बिंग करती रही.
एसपी ने दी जानकारी
मामले के बारे में जानकारी देते हुए अमरोहा (Amroha) डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मिनजार वही बदमाश है जो तीन आरोपियों के साथ दरोगा की कार लेकर फरार हो गया था. मिनजार गजरौला थाने से 25 हजार रुपये का इनामी था.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )