माफिया अतीक अहमद की UP समेत देश के अन्य शहरों की संपत्ति जब्त करेगा ED, जुटाई गई जानकारी

गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद (Mafia Atique Ahmed) की संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यूपी समेत देश के अन्य शहरों में अतीक अहमद की जो भी संपत्ति है, उसे जब्त करेगी।

पिछले दिनों ईडी ने साबरमती जेल में ही अतीक अहमद से पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान अतीक अहमद बैंक अकाउंट्स में लेनदेन की संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाया था, जिसके बाद अब ईडी जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू करेगी।

Also Read: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में बड़ा खुलासा, आशीष मिश्रा-अंकित दास के असलहों से हुई थी फायरिंग

जानकारी के अनुसार, इसी साल जुलाई में ईडी ने अतीक अहमद और उसके बेटे के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। मिल रही जानकारी के अनुसार यूपी के प्रयागराज समेत देश के अन्य शहरों में अतीक अहमद की संपत्तियों की जानकारी जुटाई गई है।

अभी तक ईडी ने अतीक के 12 बैंक खातों की डिटेल भी खंगाली है। 27-28 अक्टूबर को साबरमती जेल में ईडी ने अतीक अहमद से पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान अतीक बैंक खातों में लेनदेन की संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाया थ। इतना ही नहीं अतीक अहमद आय के स्रोतों की भी सही जानकारी नहीं दे पाया था।

Also Read: प्रयागराज: भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने घेर कर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर

पहले ही जब्त हो चुकी है 355 करोड़ की संपत्ति

बता दें कि प्रयागराज में अतीक अहमद की कंपनी एफ एंड ए एसोसिएट, लखनऊ में इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड और इंफ्रा ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड की छानबीन जारी है। यही नहीं, अतीक की पत्नी के नाम पर संचालित कंपनियों की भी पड़ताल की जा रही है।

Also Read: मुरादाबाद: कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष माहिरा खान गिरफ्तार, गोहत्या और धोखाधड़ी मामले में हुई कार्रवाई

इस मामले में अतीक के चार्टर्ड अकाउंटेंट और कारोबारियों के भी बयान दर्ज किए गए हैं। अतीक के बेटे उमर को भी ईडी ने समन जारी किया था। हालांकि, उमर अभी तक एजेंसी के सामने पेस नहीं हुआ है। गौरतलब है कि गैंगस्टर एक्ट के तहत अतीक की करीब 355 करोड़ की संपत्ति पहले ही ज़ब्त हो चुकी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )