मुरादाबाद: कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष माहिरा खान गिरफ्तार, गोहत्या और धोखाधड़ी मामले में हुई कार्रवाई

उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने कांग्रेस महिला इकाई की महानगर अध्यक्ष माहिरा खान उर्फ महक वारसी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक वह गिरोह बनाकर पशु तस्करी करती थी। गोवध कराकर भी उसने मोटी रकम कमाई थी। इंटर कालेज की मान्यता दिलाने के नाम पर भी उन्होंने साढ़े तीन लाख रुपये हड़प लिए थे। ऐसे ही कई मामलों के चलते माहिरा खान पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था। जिस वजह से ये गिरफ्तारी हुई है। माहिरा मुरादाबाद देहात सीट से प्रत्याशी के रूप में टिकट की दावेदारी भी कर चुकी हैं।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद जिले के भोजपुर में महक वारसी के खिलाफ गोवध अधिनियम की धारा में कई मुकदमे दर्ज हैं। महक वारसी के खिलाफ ठाकुरद्वारा में 29 सितंबर 2015 को गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ। यह मुकदमा अब कोर्ट में ट्रायल पर है। इस मामले में विद्या राम दिवाकर ने मुकदमा लिखाया था। उन्होंने मुकदमा लिखाने के लिए कैंटर की नंबर प्लेट बदलकर पशुओं की तस्करी के मुकदमे को आधार बनाया। इसके साथ ठाकुरद्वारा कोतवाली में ही तिलकपुर गांव के जाहिद हुसैन ने धोखाधड़ी के आरोप में महक वारसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रखा था।

जाहिद का आरोप था कि उनसे इंटर कालेज की मान्यता दिलाने के नाम से साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी की गई है। इस तरह धोखाधड़ी एवं गोवध करके अनैतिक तथा भौतिक धन अर्जित करने के आरोप में महक वारसी समेत चार लोगों के खिलाफ लिखे गए मुकदमे में चार्जशीट भी 2015 में ही लग गई थी। महक वारसी पर आरोप यह है कि वह गिरोह बनाकर धोखाधड़ी कर रही थीं। इसके अलावा गोवध करके भी उन्होंने धन अर्जित किया है।

गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद हुई कार्रवाई

इन्हीं सब मामलों के चलते माहिरा खान के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसके तहत गैंगस्टर कोर्ट से गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद माहिरा खान निवासी शौकत बाग मुगलपुरा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने गिरफ्तारी के बाद भी अभी तक महक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

Also Read: लखनऊ: दरगाह से धर्मांतरण गैंग चलाता है हसनैन अशरफ, करता है हथियारों की खरीद-फरोख्त, पीड़ित पत्नी ने खोली पति की पोल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )