स्पोर्ट्स: इस वर्ल्ड कप में आखिरकार टीम इंग्लैंड ने विश्व कप अपने नाम कर लिया, इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप में पहली बार ये जीत हासिल की है. कल का मैच लोगों की साँसे थाम देने वाला था, आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर से मात दे पहली बार विश्व विजेता बनी है और इतिहास रचा. उधर, मैच के दौरान एक महिला स्ट्रीकर ने मैदान पर जाकर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने का प्रयास किया.
मैच के दौरान एक महिला ब्लैक स्विमसूट पहने स्टैंड को पार करके स्टेडियम के बीच कूद गई और चारों तरफ दौड़ने लग गई उसके बाद उस महिला ने जोश में आकर अपने कपडे उतारने शुरू कर दिए, महिला की स्विमिंग सूट में ‘विटली अनसेंसर्ड’ लिखा हुआ था. इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उसे काफी मशक्कत के बाद पकड़ लिया, और स्टेडियम से दूर लेकर चले गए.
ख़बरों के मुताबिक, महिला स्ट्रीकर का नाम ऐलेना वुलिट्स्की है, जो कि अपने बेटे विटली डोरोवेट्सकी की एक एडल्ट वेबसाइट का प्रमोशन करती है. बता दें कि यूट्यूबर विटाली डोरोवेट्सकी एक एक्स-रेटेड पोर्न-प्रैंकिंग वेबसाइट का मालिक है.
मां की स्ट्रीकिंग की कोशिश पर बेटे विटली ने ट्विटर पर लिखा, ”मेरी मां बिल्कुल क्रेजी हैं!!!”
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला हर मायने में ऐतिहासिक रहा. इंग्लैंड को जीतने के लिए न्यूजीलैंड से 242 रनों की चुनौती मिली थी, लेकिन बेन स्टोक्स की नाबाद 84 और जोस बटलर की 59 रनों की पारियों के बाद भी इंग्लैंड 50 ओवरों में 241 रनों पर ऑल आउट हो गई और दोनों टीमों का स्कोर टाई रहा.
मैच सुपर ओवर में गया. यह विश्व कप का पहला फाइनल था जो सुपर ओवर में गया. और यहीं मैच का असल रोमांच और नाटक शुरू हुआ. इंग्लैंड ने सुपर ओवर में 15 रन बनाए और कीवी टीम के सामने 16 रनों का लक्ष्य रखा. सुपर ओवर में न्यूजीलैंड जीतती दिख रही थी. उसे आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे लेकिन बना एक रन और स्कोर बराबर हो गया. ऐसे में इंग्लैंड को इस मैच में न्यूजीलैंड से ज्यादा बाउंड्रीज लगाने के कारण जीत मिली.
Also Read: भारतीय टीम का मजाक उड़ाने पर विवेक ओबेरॉय हुए ट्रोल, फैंस ने दिया करारा जवाब
Also Read: कंगना ने खोली मीडिया की पोल, कहा- दोगली, बिकाऊ और देश को चाटने वाला दीमक है इंडियन मीडिया
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )