बीपीएससी की मुख्य परीक्षा में छूटे छात्रों के पसीने, पेपर में आया सवाल- ‘क्या बिहार के राज्यपाल कठपुतली हैं’?

बिहार (Bihar) में जिस बीपीएससी मेन्स परीक्षा ( BPSC Mains Exam) को लेकर परीक्षार्थी (Examinee) काफी समय से इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार खत्म हो चुका है. बता दें बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की मुख्य परीक्षा जारी है. लेकिन, परीक्षा के प्रश्नपत्र में बीपीएससी की ओर से एक सवाल ऐसा पूछा गया जिसके बारे में छात्रों ने कभी नहीं सोचा होगा और उसे करने में छात्रों के पसीने छूट गए. सवाल में पूछा गया था कि ‘क्या बिहार के राज्यपाल केवल कठपुतली हैं’? जिसके बाद से विवाद होने की आशंका जताई जा रही है.


Also Read: खुशखबरी: UP Police में दारोगाओं के लिए इंस्पेक्टर बनने की राह हुई आसान, महज 35 प्रतिशत नम्बर लाने पर मिलेंगे ‘तीन स्टार’


दरअसल, बीपीएससी मुख्य परीक्षा में 14 जुलाई को सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र (General Studies Paper II) की परीक्षा ली गई. जिसमें एक अजीबो-गरीब सवाल थे. जिसमें छात्रों को काफी असहजता हुई. सवाल में पूछा गया था कि क्या बिहार के राज्यपाल (Governor of Bihar) केवल कठपुतली हैं? राज्यपाल की भूमिका को लेकर सवाल तो ठीक थे. लेकिन, उसमें लिखा था कि बिहार के राज्यपाल की भूमिका की जांच करें क्या वह केवल कठपुतली हैं?


Image

Also Read: यूपी: योगी सरकार के आदेश पर आगरा रेंज के 22 पुलिसकर्मी निलंबित, ड्यूटी करने में असमर्थ थे सिपाही


अब बिहार के राज्यपाल के बारे में इस तरह पूछा जाना कि वह एक कठपुतली हैं. यह सवाल छात्रों के लिए काफी असहज है. अगर हम राज्यपाल की भूमिका की बात करें तो यह सभी प्रदेशों के लिए एक ही है और संविधान के मुताबिक राज्यपाल राज्य का सर्वेसर्वा होता है. लेकिन छात्रों से यह पूछा जाना कि क्या बिहार के राज्यपाल कठपुतली हैं यह कैसा प्रश्न है?


Also Read: मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए योगी सरकार लाएगी एंटी लिंचिंग लॉ, सजा और मुआवजे का होगा प्रावधान


आपको बता दें कि बीपीएससी ने 64वें मुख्य परीक्षा 12 जुलाई से शुरू हुआ है. अब तक तीन विषयों की परीक्षा हो चुकी है. इस परीक्षा के लिए 19 हजार 109 परीक्षार्थियों ने पीटी परीक्षा पास की थी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )