दीवार को सजा रहे हैं अंग्रेज़ी विभाग के शोधार्थी हीरक जयंती समारोह के उपलक्ष्य में विभाग की सराहनीय पहल

मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर। अंग्रेज़ी विभाग के शोधार्थी विश्वविद्यालय की हीरक जयंती के उपलक्ष्य में दीवार को साहित्यिक रूप देने के लिए उसे पेंट कर रहे हैं। शोधार्थी न केवल दीवार को सजा रहे हैं, बल्कि इसे ‘साहित्यिक दीवार’ में बदलने के लिए रंग भर रहे हैं। इस दीवार पर साहित्यिक उद्धरण लिखे जा रहे हैं और एक बड़ा पेड़ बनाया गया है, जिसकी शाखाओं पर विभिन्न साहित्यिक विद्वानों के प्रेरणादायक उद्धरण अंकित किए जा रहे हैं।

कुलपति प्रो. पूनम टंडन 17 फरवरी को विभाग में पधारेंगी और इस रचनात्मक कार्य के लिए शोधार्थियों और छात्रों को प्रोत्साहित करेंगी।उन्होंने हीरक जयंती के अवसर पर इस पहल के लिए शोधार्थियों को बधाई भी दी

विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ल ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के 75 वर्षों के गौरवशाली इतिहास को समर्पित एक अनूठा प्रयास है। उन्होंने बताया कि ज़हरा शम्सिर की अगुवाई में औजा, अनीश सिंह, नितेश सिंह, मुक्तेश नाथ, अदिति सिंह, और अंजलि ने इस कार्य में मुख्य भूमिका निभाई है।

कुलपति ने इस पहल को विद्यार्थियों की रचनात्मकता और साहित्यिक समझ को बढ़ावा देने वाला बताया। यह दीवार साहित्यिक प्रेरणा का प्रतीक बनेगी और परिसर के प्रति छात्रों की जिम्मेदारी और गर्व को भी उजागर करेगी।माई कैंपस , माई प्राइड , माई रेस्पोंसिबिलिटी के तहत शोधार्थी एक गमले का योगदान कर उस पौधे की देखभाल भी कर रहे हैं .
Also Read रवि किशन ने रेल मंत्री से गोरखपुर के लिए मांगी कई महत्वपूर्ण रेल सुविधाएं