मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। सदर तहसील सभागार में शनिवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन समस्याओं का निस्तारण संवेदनशीलता और प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए, ताकि लोगों को समयबद्ध और प्रभावी समाधान मिल सके।
समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान जरूरी
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर किया जाए और इसकी गुणवत्ता की भी जांच की जाए।
Also Read उर्दू विभाग में तमसीली मुशायरे का आयोजन
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान करें और तहसील प्रशासन को इसकी रिपोर्ट सौंपें।
नियमित निरीक्षण और जवाबदेही पर जोर
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिया कि अधिकारीगण नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें और जनता की शिकायतों का समाधान करें। अधीनस्थों पर पूरी जिम्मेदारी छोड़ने के बजाय स्वयं मामले की गंभीरता को समझते हुए समाधान की प्रक्रिया को गति दें।
अधिकारियों की उपस्थिति
तहसील समाधान दिवस के दौरान अपर एसडीएम सदर कुंवर सचिन सिंह, तहसीलदार सदर ध्रुवेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडे, देवेंद्र यादव, भागीरथी सिंह, हिमांशु सिंह, जाकिर हुसैन, कानूनगो, लेखपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.