बॉलीवुड: विनोद कापड़ी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘पीहू’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. विनोद कापड़ी ने काफी दिनों पहले ही इस फिल्म का ऐलान किया था और लंबे समय से इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. फाईनली फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. पीहू फिल्म एक दो साल के बच्ची की कहानी है जो घर में अकेले रहती है. फिल्म का ट्रेलर बेहद इमोशनल है. दो साल की इस बच्ची का शानदार अभिनय दिल जीतने वाला है.
बता दें विनोद कापड़ी पहले बता चुके हैं, कि 2 साल की पीहू के साथ शूटिंग करना बेहद मुश्किल भरा रहा. बच्ची को समझाना और उसके हिसाब से चलना शूटिंग के दौरान इन सभी चीजों को लेकर तालमेल बैठाना थोड़ा मुश्किल रहा लेकिन फाईनली उनकी इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है. पत्रकार से फिल्मकार बने विनोद कापड़ी की फिल्म पीहू को दर्शकों के सामने ले जाने के लिए रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर जैसे बड़े निर्माता आगे आये और यह फिल्म बन पाई. शिल्पा जिंदल ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. पीहू 16 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
Also Read: जन्मदिन के मौके पर प्रभास की मूवी साहू का वीडियो रिलीज़, श्रद्धा कपूर का भी दिखा दमदार एक्शन
देखिये ‘Pihu’ Trailer Video…