बॉलीवुड: इंडस्ट्री में हॉरर फिल्म ‘1920’ से अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपनी अदाकारी और ख़ूबसूरती के दम पर काफी नाम कमाया था. जिसके बाद से इनकी लोकप्रियता बॉलीवुड में काफी बढ़ गई थी. इस फिल्म के बाद अदा को और भी कई फिल्में मिली थीं लेकिन इनको कमांडो से नई पहचान बनाने का मौका मिला. अदा ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘1920’ मेरी पहली फिल्म थी और मेरे लिए फिल्म में भूत के चंगुल में फंसी लड़की का किरदार निभाना काफी जोखिम भरा था. दर्शक मुझे पहली बार देखने जा रहे थे और वे मुझे काले दांतों और गंदे बालों के साथ देखने जा रहे थे, और मैं भूतहा आवाज में चिल्ला रही थी. मुझे इस तरह के जोखिम लेना पसंद है.”
उन्होंने आगे बताया की, “जब हमने ‘कमांडो 2’ किया, तो वह भी एक जोखिम ही था, क्योंकि आपने एक ऐसी महिला को नहीं देखा था जो मजाकिया लहजे के साथ तेलुगू मिश्रित हिंदी बोलती है. तो यह एक और जोखिम था और यह वास्तव में काम करता है. यहां तक कि ‘कमांडो 3’ में भी उन्होंने मुझे भावना रेड्डी ‘कमांडो 2’ में उनका किरदार के रूप में जारी रखा. मैं एक एक्शन फ्रैंचाइजी में शामिल होने को लेकर बहुत भाग्यशाली हूं, जो भारत में सबसे बड़ी एक्शन फ्रेंचाइजी में से एक है.”
देखिए अदा की वायरल तस्वीरें-
आपको बता दें, अदा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें यहां शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपनी कुछ नई तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Also Read: B’day Special: मुक्ति मोहन ने बिखेरे हुस्न के जलवे, रियल लाइफ में बेहद बोल्ड दिखतीं हैं एक्ट्रेस
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )