सहारनपुर: एनकाउंटर के भय से गैंगस्टर ने खुद थाने पहुंचकर किया सरेंडर, कहा- साहब! गिरफ्तार कर लो, हमें गोली नहीं खानी

पश्चिमी यूपी में जितना अपराध बढ़ा हुआ था अब कम होता दिखाई दे रहा है, इसका सबूत यह कि अपराधी खुद आकर सरेंडर कर रहे हैं. ताजा मामला सहारनपुर (Saharanpur) का है, जहाँ एक गैंगस्टर ने अपनी गाँव वालों के साथ आकर आत्मसमर्पण किया है. वह लोगों के साथ थाने पहुंचा और थानेदार से बोला कि मुझे गिरफ्तार कर लो. थाने में पहुंचे गैंगस्टर को देखकर थानेदार हैरान रह गये. उन्होंने तत्काल ही गैंगस्टर को अरेस्ट किया हो जेल भेज दिया.


अचानक पहुंचा थाने

जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर (Saharanpur) के थाना रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के सलेमपुर के रहने वाले सुंदर पुत्र यशपाल के खिलाफ रामपुर थाने में ही गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है और इसी मुकदमे में सुंदर वांछित चल रहा था. शनिवार दोपहर को वह अचानक थाने पहुंचा और अपनी गिरफ्तारी की बात कहने लगा.


Also Read : इटावा: अफसरों से नाराज होकर 60 किमी की दौड़ लगाने वाले दारोगा को SSP ने किया निलम्बित, लगाये गंभीर आरोप


गैंगस्टर का कहना था कि वह लगातार बदमाशों के खिलाफ हो रही कार्रवाई से डरा हुआ है. जिस वजह से उसने सरेंडर करने की बात ठानी है. अपराधी अपने गाँव वालों को लेकर सरेंडर करने थाने पहुंचा था. गैंगस्टर अपने साथी के साथ कैमरा मोबाइल लेकर थाने पहुंचा था, जिसमें सरेंडर होने की पूरी प्रक्रिया को रिकार्ड किया जा रहा था. तब कैमरा देखकर थानेदार भी कुछ नहीं बोले और गैंगस्टर को तुरंत हिरासत में ले लिया.


Also Read : मुजफ्फरनगर: SSP अभिषेक यादव ने खुद केक खिलाकर मनाया सिपाही का जन्मदिन, भावुक कांस्टेबल ने बताया जिन्दगी का सबसे यादगार लम्हा


अपराध का खत्म करने में लगी है पुलिस

बता दे कि सरकार की नीति है जीरो टोलरेंस. इसी के अंतर्गत अपराध के खात्मे के लिए पुलिस लगी हुई है. मेरठ जोन में तो अब खुद ही अपराधी सरेंडर कर रहे हैं, जिसको लेकर एडीजी प्रशांत कुमार भी कई बार तारीफ़ कर चुके हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )