बॉलीवुड: भोजपुरी इंडस्ट्री की बोल्ड अदाकारा आकांक्षा दुबे सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं, इनकी जबरदस्त अदाएं हर किसी को दीवाना बना देती हैं. आकांक्षा अकसर सोशल मीडिया पर कई वीडियोस और फोटोज शेयर करती रहती हैं जो लोगों को खूब पसंद आती हैं. इनके इंस्टाग्राम रील्स की वीडियो बहुत तेजी से वायरल होती है, जो लोगों को खूब पसंद भी आती है. आकांक्षा के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं जो उन्हें बहुत पसंद भी करते हैं. वहीँ अब उनका एक और डांस वीडियो वायरल हो रहा है. ये एक बिहाइंड द सीन वीडियो है, यानी गाने की शूटिंग के समय का सीन है. इसमें वो समर सिंह के साथ गाने ‘कमर एक नंबर’ पर डांस कर रही हैं.
वायरल हो रही इस वीडियो में आकांक्षा ने बेहद खूबसूरत सी ड्रेस पहन रखी है, वो डेनिम पैंट और क्रॉप टॉप में क़यामत लग रहीं हैं. इस वीडियो को देखते ही देखते करीब 60 हज़ार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर तारीफ के साथ कई तरह के भद्दे कमेंट भी आ रहे हैं. चंदन नाम के एक यूजर ने लिखा है ‘हमको लगता है समरवा साथे तुम विडियो रिलीज करोगी बहुत जल्द.
त्रिशाकर मधु के MMS मामले से जोड़कर आकांशा को कमेंट कर रहे हैं. आकांक्षा दुबे ने इंस्टाग्राम पर अपना जो वीडियो शेयर किया है, इसमें वो काफी बोल्ड डांस मूव्स करते दिख रही हैं.
दोनों का हालही में एक वीडियो रिलीज़ हुआ है जिसमें वो हिंदी गाने ‘पानी वाला डांस’ पर काफी बोल्ड डांस कर रही हैं. इसपर भी ऐसे ही कमेंट आए थे. निखिल सहानी एक्ट्रेस को ‘भोजपुरी की Sunny Leone’ कह रहे थे तो वहीं एक यूजर उन्हें कह रहे थे’ सच में नमकीन हो गई हो’. वहीं आरव नाम के एक यूजर ने त्रिशाकर मधु के MMS मामले से जोड़कर आकांशा को कमेंट कर लिखा ‘मैडम आपका वीडियो कब वायरल होगा’. एक और यूजर चंदन भी कह रहा है कि ‘अब तुम भी वीडियो वायरल कर दो’.
वहीँ बात करें, भोजपुरी सिंगर समर सिंह और एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के गाने पर तो यह गाना काफी रोमांटिक है. इस वीडियो को नव भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था. इस गाने को रिलीज होते ही जबरदस्त व्यूज मिले थे. इस गाने को समर सिंह और कविता यादव ने गाया है. इसके लिरिक्स आलोक यादव के हैं और म्यूजिक एडीआर आनंद ने दिया है.
Also Read: Bigg Boss OTT: निशांत पर आग बबूला हुईं अक्षरा सिंह, बोलीं- एंग्जाइटी अटैक आया तो बीच से फाड़ दूंगीं
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )