अलादीन की नई ‘यास्मीन’ को देखकर धड़क उठेगा आपका दिल, सोशल मीडिया पर कहर ढा रहीं आशी की तस्वीरें

बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री में लॉकडाउन के बाद से सीरियल की शूटिंग शुरू हो चुकी है. हर कोई काम पर आकर काफी खुश है. वहीँ कई सीरियल से एक्टर्स बदल भी दिए गए हैं. इस बीच ‘अलादीन नाम तो सुना ही होगा’ में नई यास्मीन के नजर आने की खबर सामने आई है. अब आशी सिंह सीरियल में यास्मीन का किरदार निभाती नजर आएंगीं, इससे पहले ‘ये उन दिनों की बात है’ सीरियल में अशी नैना के रोल के लिए लोकप्रिय हो चुकी हैं.


नई एक्ट्रेस अशी सीरियल में अवनीत कौर की जगह लेने जा रहे हैं. स्वास्थ्य कारणों की वजह से अवनीत को शो छोड़ना पड़ा है और इसी बीच अशी सिंह को एंट्री करने का मौका मिल गया गया है. ये उन दिनों की बात है सीरियल में नैना अग्रवाल की भूमिका निभाने वाली अशी असल जिंदगी में बेहद मॉर्डन हैं और फैंस उनके ग्लैमर के दीवाने हैं.


आशी सिंह बेहद बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस हैं. वो ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों में ही खूबसूरत लगती हैं. आशी को बेहद कम उम्र में एक्ट्रेस को सोशल मीडिया यूजर्स का खूब प्यार मिल रहा है. शॉर्ट ड्रेसेस पहनने से लेकर ग्लैमरस वेस्टर्न आउटफिट पहनने तक, अपने लुक्स को लेकर एक्ट्रेस चर्चा में बनी रहती है.


https://www.instagram.com/p/B-kG8bypoXr/

https://www.instagram.com/p/CDoc3r4pT2o/

https://www.instagram.com/p/CDeO9fuppXI/

https://www.instagram.com/p/CEOQYixJvjr/

https://www.instagram.com/p/CERwWQfp5c7/

यासमीन का किरदार मिलने पर आशी ने कहा-


अलादीन सीरियल से जुड़ने को लेकर आशी ने कहा, ‘एक कलाकार के रूप में, मैं अलग-अलग भूमिकाएं निभाने का प्रयास करती हूं, और यासमीन, नैना के किरदार से एकदम अलग है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक फैंटेसी शो का हिस्सा बनूंगी। इसलिए, जब ‘अलादीन’ की पेशकश की गई, तो मैंने कुछ और नहीं सोचा। इसके अलावा, मैं पहली बार स्क्रीन पर एक्शन करूंगी। मैं कड़ी मेहनत के लिए तैयार हूं और इस किरदार की चुनौती एक अहम वजह है जिसने मुझे इसे चुनने के लिए प्रेरित किया।’


Also Read: बिग बॉस के घर होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, ग्लैमर का तड़का लगाने आ रहीं कुमकुम भाग्य की ये एक्ट्रेस


Also Read: नोरा फतेही और गुरु रंधावा की जोड़ी ने मचाया धमाल, खूब Viral हो रहा है Video


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )