अल्ट बालाजी की लेस्बियन वेब सीरीज ‘गंदी बात 2’ का सेक्स वीडियो सीन लीक, दिखा फ्लोरा सैनी का बोल्ड अवतार

बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री में आज-कल फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज ट्रेंड में हैं, वेब सीरीज का ये दौर सेंसर बोर्ड की कैंची से कोसो दूर है शायद इसीलिए आज तक वेब सीरीज में इंटीमेट और न्यूड सीन्स पर कोई भी रोक नहीं लग पाई है, इसीलिए वेब सीरीज के डायरेक्टर्स को खुली छूट मिल गयी है अपने व्यूज उठाने का एकता कपूर के प्रोडक्शन में बन रही वेब सीरीज गंदी बात का दूसरा पार्ट गंदी बात 2 रिलीज होने की तैयारी में है. एक खबर के अनुसार, रिलीज से पहले वेब सीरीज का एक सेक्स सीन का वीडियो लीक हो गया है. लीक वीडियो में गंदी बात की एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी और अवनेशी जैन एक दूसरे के साथ हॉट रोमांस करती नजर आ रही हैं.

 

इससे पहले इस सीन को लेकर गंदी बात 2 की एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने बताया था कि वेब सीरीज के डायरेक्टर सचिन मोहित की मदद से यह मुश्किल सीन आराम से पूरा हो पाया था. सचिन के सख्त निर्देश थे कि इस सीन की शूटिंग के दौरान सेट पूरी तरह लॉक रहे. इसके साथ ही सभी मोनिटर बंद रहें और सिर्फ उसे कमरे में मोनिटर चालू रहे जहां शूटिंच चल रही हो. साथ ही किसी को भी शूटिंग रूम में आने की इजाजत नहीं थी.

 

देखिये वेब सीरीज गन्दी बात 2 का लीक वीडियो…

 

 

Also Read: Video: पब्लिक डिमांड पर पूनम पांडे ने शेयर किया अब तक का सबसे हॉट क्रिसमस वीडियो

 

बता दें कि एकता कपूर की स्त्री में नजर आने वालीं फ्लोरा सैनी इस वेब सीरीज में एक नौकरानी का किरदार निभा रही हैं जिसके एक ही घर के दो सगे भाइयों से संबंध हैं. स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक, फ्लोरा सैनी ने बताया था कि वे गंदी बात के पहले सीजन के लिए भी ऑडिशन दे चुकी हैं लेकिन उस समय उन्हें सलेक्ट नहीं किया गया. लेकिन इस बार उन्हें मौका मिला जिसका वह अल्ट बालाजी प्रोडक्शन को धन्यवाद कहती हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )