Birthday Boy Salman Khan हैं एक लाइलाज बीमारी से पीड़ित

बॉलीवुड में भाईजान नाम से मशहूर सलमान खान आज अपना 53वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. सलमान का जन्म 27 दिसंबर 1965 में हुआ था. बॉलीवुड में सलमान को एक ओर जहां अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है तो वहीं दूसरी ओर उन्हें बॉलीवुड का मसीहा माना जाता है. क्यूंकी इस बात से कोई अंजान नहीं है की सलमान ने बॉलीवुड में कितनों की नैया पार लगाई है. पूरी दुनिया में सलमान के चाहने वालों की कमी नहीं है. लेकिन उनके फैंस यह जानकार हैरान हो जाएंगे की बॉलीवुड दबंग को एक लाइलाज बीमारी है.

 

Also Read: दिल में जोश और उम्मीदें पैदा कर देने वाले मुंबई के शेर ‘ठाकरे’ का ट्रेलर रिलीज़

 

सलमान का असली नाम है अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान

 

आपको यह जानकार हैरानी होगी की सलमान खान का असली नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है. और सलमान खान के अंदर हिंदु और मुस्लिम दोनों के गुण मौजूद हैं. दरअसल सलमान के पिता सलीम खान ने एक ब्राह्मण लड़की सुशीला चरक से शादी की थी. जिनसे सलमान खान का जन्म हुआ था साथ ही अरबाज, सोहेल और बेटी अलविरा हैं.

 

Also Read: Video: पब्लिक डिमांड पर पूनम पांडे ने शेयर किया अब तक का सबसे हॉट क्रिसमस वीडियो

 

हालही में एक एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने सबको चौकाते हुए यह खुलासा किया था की उन्हें ट्रायजेमिनल न्यूरालजिया नामक एक लाइलाज बीमारी है जिसे इसे आत्महत्या की बीमारी के नाम से भी जाना जाता है. सलमान का कहना है की कभी-कभी उन्हें एक अंडा खाने में घंटों लग जाते हैं. और इसलिए सलमान अपने पास रुमाल न रखते हुए चेहरा या हाथ साफ करने के लिए हमेशा मलमल के इस्तेमाल करते हैं.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )