बॉलीवुड: फिल्म बागबान की बेहतरीन एक्ट्रेस आरजू गोवित्रिकर जिन्होंने अपनी अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में सबका दिल जीत लिया था. आरजू गोवित्रिकर ने हाल ही में पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है. एक रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को आरजू ने पति सिद्धार्थ सबरवाल के खिलाफ वर्ली के पुलिस थाने में केस दर्ज करवा दिया है. आरजू ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए कहा कि उनके पति नशे के हालत में उनसे मार-पीट करते हैं. साथ ही आरजू ने सीसीटीवी फूटेज भी सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपे हैं.
साल 2010 में सिद्धार्थ सबरवाल के साथ आरजू ने लव मैरिज की थी. मुंबई मिरर रे एक रिपोर्ट कि मानें तो आरजू ने पुलिस स्टेशन में 19 फरवरी को शिकायत दर्ज की थी. शिकायत दर्ज करवाते हुए आरजू का कहना था कि सिद्धार्थ और उनके बीच 15 फरवरी को काफी झगड़ा हुआ, क्योंकि उनके पति को नशे की लत लग गई है. इतना ही नहीं बहस होने को बाद आरजू के पति सिद्धार्थ उन्हें बाथरुम में करीब 4 बजे घसीटते हुए ले गए और उन्हें बुरी तरह से हिट भी किया.
देखिये आरजू गोवित्रिकर की मारपीट और हिंसा वाली पोस्ट…
Also Read: सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का हॉट Kissing सीन लीक, देखें वायरल VIDEO
इतना ही नहीं सिद्धार्थ ने कहा कि वो आरजू के पूरे परिवार को भी मार देंगे. 22 जनवरी को आरजू कि उनके पति से नशे की लत को लेकर काफी बहस हुई थी, जिसके बाद आरजू के फेस पर सिद्धार्थ ने थूक दिया था. आरजू के विरोध करने पर दूबारा सिद्धार्थ ने फेस पर थूका. इतना ही नहीं आरजू ने कहा कि बिना जानकारी के उनके पति ने 5 साल के बेटे को अपनी कस्टडी में कर लिया है.
Also Read: निया शर्मा की इस लेटेस्ट हॉट वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया कोहराम, देखें Video
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )