बॉलीवुड: छोटी से उम्र में ही डांस इंडिया डांस से अपने करियर की शुरुवात करने वाली क्यूट गर्ल अवनीत कौर इन दिनों टी वी सीरियल अलादीन- नाम तो सुना होगा में याशमीन का किरदार निभा रही हैं. डांस इंडिया डांस लिटिल चैंप्स से अपने करियर को नया रुख देने वाली अवनीत कौर यंगस्टर्स में काफी पॉपुलर स्टार एक्ट्रेस हैं. वैसे तो अवनीत कई टीवी प्रचार और शोज में काम कर चुकी हैं, लेकिन फिर भी अवनीत सोशल प्लेटफॉर्म टिक टॉक पर भी अपने फैंस को खुश रखने के लिए वीडियोस डालती रहती हैं. टिक टॉक पर भी अवनीत की फैन फोल्लोविंग हज़ारों की संख्या में है. इतनी छोटी उम्र में ही अवनीत काफी फेमस हैं तो आगे इंडस्ट्री में इनका एक पॉपुलर स्टार एक्ट्रेस बनना तो पक्का है.
अवनीत कौर फिल्म इंडस्ट्री की उभरती अदाकारा हैं, जिनकी अदाकारी उनके फैंस को तो पसंद आती ही है साथ ही साथ इनकी खूबसूरती के चर्चे भी सोशल मीडिया पर होती रहती है. अवनीत कौर की टिक टॉक वीडियोस पर लाखों व्यूज होते रहते हैं. अपनी फनी, इमोशनल, सेक्सी बोल्ड, वीडियो से फैन्स को दीवाना बनाती हैं. उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं. फैन्स उनकी हर वीडियो को काफी पसंद करते हैं. उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरियल मेरी मां से किया था. अवनीत कौर कई एल्बम में भी नजर आ चुकी हैं.
Also Read: मिया खलीफा ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, देखें दिलकश अंदाज
इसके अलावा वह फिल्म मर्दानी में में भी रानी मुखर्जी के साथ नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म में अवनीत की भूमिका को काफी पसंद किया गया था. जिसके बाद वह काफी फेमस हो गईं. अवनीत कौर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. देखते हैं अवनीत के कुछ बेहतरीन वीडियो.
Also Read:TV से Tik Tok तक धमाल मचा रहीं जन्नत जुबैर रहमानी, वीडियो में दिखा कातिलाना अंदाज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )