भोजपुरी फिल्मों के बाद Pakhi Hegde ने मारी तेलुगू इंडस्ट्री में एंट्री, जल्द शुरू होगी ‘मणिशंकर’ की शूटिंग

बॉलीवुड: भोजपुरी इंडस्ट्री की बोल्ड, हॉट एक्ट्रेस पाखी हेगड़े अब तेलुगू सिनेमा में एंट्री करने जा रहीं हैं. इनकी आगमी तेलुगू फिल्म ‘मणिशंकर’ की वजह से पाखी सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. अमिताभ बच्चन, भरत जाधव, सचिन खेडेकर और मनोज तिवारी जैसे कलाकारों के साथ काम करने के बाद अब अभिनेत्री पाखी हेगड़े अपनी पहली तेलुगू फिल्म ‘मणिशंकर’ में शिवा कांतिमणी के साथ नजर आयेंगी.


फिल्म मणिशंकर के लिए पाखी को ‘प्रिया यू रेड्डी’ का किरदार ऑफर हुआ है. पाखी इस भूमिका में काफी ईमानदार, पत्थर दिल, नैतिक और स्वतंत्र है. पाखी ने इस फिल्म से पहले मराठी, हिंदी, पंजाबी और भोजपुरी में अपनी अदाकारी की जलवे बिखेर चुकी हैं. फिलहाल इस फिल्‍म की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद में चल रही है.


लाइट हाउस सिने क्रियेशन के बैनर तले बनने वाली फिल्‍म ‘मणिशंकर’ में कास्‍ट करने को लेकर पाखी ने पूरी टीम का आभार व्‍यक्‍त किया. उन्‍होंने कहा- “तेलुगू में मेरी इस शानदार यात्रा का अवसर देने के लिए शिवा कांतिमणी को धन्‍यवाद. साथ ही सुब्‍बा राव को भी थैंक्‍स कहना चाहूंगी, जिनका हमेशा मुझे साथ मिला. मैं इस फिल्‍म के हर लम्‍हे का आनंद ले रही हूं.” उन्‍होंने दर्शकों से भी फिल्‍म और उनके किरदार को प्‍यार देने की उम्‍मीद जताई है.


 जी. वेंकट कृष्णन (जीवीके) द्वारा निर्देशित, के. शिव शंकर राव द्वारा निर्मित, 'मणिशंकर' एक मसाला एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें प्रेम कहानी का मिश्रण भी शामिल है.

 इस फिल्म के लिए पाखी (Pakhi) को 'प्रिया यू रेड्डी' का किरदार मिला है. वह 'मणिशंकर' की मुख्य भूमिका निभा रही है, जो ईमानदार, पत्थर दिल, नैतिक और स्वतंत्र है.

 पाखी इससे पहले मराठी, हिंदी, पंजाबी और भोजपुरी (Bhojpuri) में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं और अब तेलुगू की फिल्‍म में भी अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. फिलहाल इस फिल्‍म की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद (Hyderabad) में चल रही है.

 लाइट हाउस सिने क्रियेशन के बैनर तले बनने वाली फिल्‍म ‘मणिशंकर’ में कास्‍ट करने को लेकर पाखी ने पूरी टीम का आभार व्‍यक्‍त किया. उन्‍होंने कहा- "तेलुगू में मेरी इस शानदार यात्रा का अवसर देने के लिए शिवा कांतिमणी को धन्‍यवाद. साथ ही सुब्‍बा राव को भी थैंक्‍स कहना चाहूंगी, जिनका हमेशा मुझे साथ मिला. मैं इस फिल्‍म के हर लम्‍हे का आनंद ले रही हूं." उन्‍होंने दर्शकों से भी फिल्‍म और उनके किरदार को प्‍यार देने की उम्‍मीद जताई है.

 फिल्‍म के निर्माता पाणि भूषण और ए वी श्रीनिवास हैं. सिनेमेटोग्राफी प्रभाकर रेड्डी का है. स्‍टोरी, स्‍क्रीन प्‍ले और डायरेक्‍शन जी वेंकट कृष्‍णन का है.

पंजाबी सिनेमा में भी, पाखी ने ‘कुदेसन’ (2012) में एक बिहारी लड़की गंगा की भूमिका निभाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. ‘कुदेसन’ को टोरंटो के पंजाबी अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, लंदन एशियाई फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया गया था और पाखी को उनके प्रभावशाली अभिनय के लिए तारीफ भी मिली थी.


Also Read: विवादों में फंसी फरहान अख़्तर की ‘तूफान’, Love Jihad को बढ़ावा देने का आरोप


Also Read: Bigg Boss 15 में हॉटनेस का तड़का लगाने को तैयार प्रिया बनर्जी! Bekaaboo 2 में बटोरी थीं सुर्खियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )