Big Boss 12: बिग बॉस के घर कंटेस्टेंट के बीच आए दिन कुछ न कुछ बकवास हरकतें होती रहती है, हर किसी को फिनाले तक पहुंचने की आस सामने दिखाई दे रही है, जिसके चलते सब एक के बाद एक विवाद करते नजर आ रहे हैं. हर कंटेस्टेंट फिनाले जीतने के लिए हर तरह का दांव-पेंच आजमा रहा है. इस बीच अब करणवीर और पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत के बीच जम के गरमा गर्मी हो गयी है. दरअसल शो के प्रोमो से पता चला है कि करणवीर ने श्रीसंत को चीटर बोल दिया हैं. करणवीर की इस बात से श्रीसंत अपने आपे से बहार हो गए हैं.
करणवीर के घर में लगे कैमरे के सामने आकर कहा है की “श्रीसंत चीटर है’ पूरी दुनिया को पता है कि वो कितने बड़े धोखेबाज़ है. दरअसल करणवीर यहाँ IPL स्पॉट फिक्सिंग को लेकर श्रीसंत पर कमेंट कर रहे थे. करणवीर की यह बात सुनकर श्रीसंत काफी गुस्सा हो गए थे. श्रीसंत, करणवीर के आरोपों पर सफाई देते हुए भी नजर आ रहे हैं. श्रीसंत ने कहा है कि ‘मैंने चीटिंग नहीं की है. मैंने केस किया था और मैं जीत कर यहाँ आया हूँ’.
आपको बता दें कि घर के अंदर रोहित और सुरभि ने इससे पहले श्रीसंत के लीगल मामलों पर कमेंट किया था. बाद में सलमान खान ने इन दोनों को श्रीसंत के कानूनी मामलों पर कमेंट न करने की सख्त हिदायत दी थी. इस शो में अब तक श्रीसंत का अलग अंदाज देखने को मिला है. श्रीसंत कभी अत्यधिक भावुक हो जाते है तो कभी अत्यधिक गुस्से में आ जाते हैं. कई बार वो घर से बाहर जाने की बात भी कह चुके हैं.
Also Read: शर्लिन चोपड़ा का न्यूड शूटिंग वीडियो वायरल, फैंस बोले- सर्दी में गर्माहट के लिए यही चाहिए
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )