राजस्थान: एक ऐसा गांव जहां हर ओर नज़र आती हैं विधवा महिलाएं, बचे हैं मात्र 8 पुरुष

हम बात कर रहे है, राजस्थान राज्य के सिरोही जिले के पिण्डवाडा तहसील के अंतर्गत कोजरा ग्राम पंचायत के राणीधरा गांव की. जी हां, ये एक ऐसा गांव है जहां मात्र 8 पुरुष बचे हैं और बाकी महिलाएं और बच्चे हैं. आपको बता दें कि 40 से 50 घरों के इस गांव की आबादी करीब 150 से 200 है. इस गांव में करीब 20 से 25 घर ऐसे हैं जिसमें पुरुष युवा अवस्था में ही जान गंवा चुके हैं. जिसके कारण अब इस गांव में पुरुषों से ज्यादा विधवा महिलाएं है.

 

सिलिकोसिस बीमारी क्या है, जानिए

सिलिका कणों और टूटे पत्थरों की धूल की वजह से सिलिकोसिस होती है. सिलिका कणों से युक्त धूल सांस के साथ फेफड़ों तक जाती है. ये कण फेफड़ों की दीवारों पर धीरे-धीरे जमकर एक मोटी परत बना लेते हैं. इससे फेफड़े ठीक से फैलना और सिकुड़ना बंद कर देते हैं. इससे सांस लेने में काफी तकलीफ होती है. धीरे-धीरे सांस लेने की पूरी प्रक्रिया को यह प्रभावित करता है और आखिरकार आदमी की मौत हो जाती है.

 

Also Read: तमिलनाडु: 9 महीने में हुई 20000 नाबालिग लड़किया गर्भवती, जानिए वजह

 

इस बीमारी से हो रही पुरुषों की मौतें, ऐसी है गांव की हालत

पिछले 3 सालों में राजस्थान के पिण्डवाडा उपखंड क्षेत्र में सिलिकोसिस नामक बीमारी से 143 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1500 से अधिक लोग सिलिकोसिस की चपेट मे है. बता दें गांव में प्रत्येक घर को सिलिकोसिस नामक जानलेवा बीमारी ने घेर रखा है. 30 की उम्र होते ही यहां युवाओं की मौत हो जाती है. आपको बता दे कि इस गांव के हालात कुछ ऐसे है कि यहां केवल विधवा महिलाएं व छोटे-छोटे बच्चे हैं और यह गांव दो ग्राम पंचायत कोजरा व नांदिया के सीमा पर बसा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां उनके हालचाल और सुध लेने वाला कोई भी नहीं है. यहां तक की ग्रामीणों को कोई भी सरकारी सहायता प्राप्त नहीं हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां विद्यालय नहीं होने के कारण गांव से करीब 6 किलोमीटर दूर नांदिया या शिवगढ़ स्कूल जाना पड़ता है. इस गांव के युवा बेरोजगार और अशिक्षित होने के कारण पत्थर तराशने का काम करते हैं. जिससे निकलने वाले कण इन कारीगरों के फेंफड़ों में जमा हो जाते है और इससे इन लोगों को फेंफड़ों से संबंधित कई परेशानियां होने लगती हैं. जो लंबे समय तक रहने के कारण सिलिकोसिस में बदल जाती है.

Also Read: मोदी सरकार, 24 घंटे, दो बड़े ऐलान और आम आदमी को बड़ी राहत

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )