Bigg Boss 14: निक्की तंबोली बनीं पहली कंन्फर्म कंटेस्टेंट तो भड़के फैंस, बोले- तूफानी सीनियर्स शर्म करो

बॉलीवुड: बिग बॉस की बेहद हसींन कंटेस्टेंट निक्की तंबोली ने इन दिनों सोशल मीडिया पर समां बांध रखा है. निक्की तंबोली ने पहला इम्यूनिटी टास्क जीत लिया है जिसके बाद से उनको पहला कन्फर्म कंटेस्टेंट बना दिया गया है. कन्फर्म कंटेस्टेंट बनते ही निक्की तंबोली को ‘बिग बॉस 14’ के मॉल से खरीददारी करने की मौका मिला जिससे वो काफी खुश नजर आ रहीं थी. अब निक्की तूफानी सीनियर्स की टीम में शामिल हो चुकीं हैं. अब निक्की तंबोली तूफानी सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान के फैसलों से पहले सलाह दे सकेंगी. ये बात जानकर निक्की तंबोली खुशी का मारे झूमती नजर आईं.


निक्की तंबोली के जीत के बाद से मानो जैसे सोशल मीडिया पर कमैंट्स की बाढ़ सी आ गई. इस दौरान फैंस ने सोशल मीडिया पर निक्की तंबोली के साथ साथ तूफानी सीनियर्स को भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान ने निक्की तंबोली को जीताने के लिए भेदभाव किया है.


https://twitter.com/Khati_Praveen/status/1315125241253949440?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1315125241253949440%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bollywoodlife.com%2Fhi%2Fbigg-boss%2Fbigg-boss-14-weekend-ka-vaar-fans-react-on-nikki-tamboli-becomes-the-first-confirmed-contestant-read-latest-tv-news-and-gossip-1700894%2F






एक यूज़र ने इस बात पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘सीनियर्स ने गलत फैसला लिया है. जब सीनियर्स ने टास्क सही से देखा ही नहीं तो वो किसी को गेम से बाहर कैसे कर सकते हैं. ऐसे में अगर रुबीना दिलाइक पूरे घरवालों पर पानी डालती तो क्या ये सीनियर्स सबको खेल से बाहर कर देते. निक्की तंबोली को जीताने के लिए इन सीनियर्स ने ये खेल खेला है.’


फैंस के इस रिएक्शन से साफ है कि सबको निक्की तंबोली की जीत में गड़बड़ नजर आ रही है. ऐसे में बीती रात से ही फैंस सोशल मीडिया पर इस बारे में बात कर रहे हैं.


Also Read: निक्की तंबोली के हर जगह चर्चे, Bigg Boss की इस कंटेस्टेंट की तस्वीरें हो रहीं वायरल 


Also Read: सना खान से जायरा वसीम तक, धर्म के लिए इन सेलेब्स ने छोड़ी फ़िल्म इंडस्ट्री


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.