Bigg Boss 14: बोरिंग सदस्यों से दर्शकों के साथ मेकर्स भी परेशान, बताई फ्लॉप होने की वजह

तकरीबन एक दशक से बिग बॉस दर्शकों के मन में जगह बनाया हुआ है। लेकिन, इस बार का सीजन टीआरपी के मामले और लोगों के दिलों में जगह बनाने के मामले में फेल हो गया। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद बिग बॉस कह रहे हैं। दरअसल, इस बार का शो टॉप फाइव की लिस्ट में भी शामिल नहीं हो पाया। जिस वजह से दर्शक के साथ साथ शो के मेकर्स भी काफी नाराज दिखाई दे रहे है।


वीडियो में दिखाया गया ये

जानकारी के मुताबिक, शो की घटती टीआरपी को देखते हुए बिग बॉस कहते हैं- बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसकी नींव 14 साल पहले रखी गई थीं। इस शो ने और घर में आने वाले सदस्यों ने टीवी पर कई इतिहास रचे हैं। ऐसा शायद ही कोई सीजन गया होगा जहां बिग बॉस ने इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया होगा, जो हैं बिग बॉस के इतिहास में पहली बार, इस सीजन में वगैरह-वगैरह। बिग बॉस एक फिर आज ऐसा ही कुछ इतिहास रचने जा रहे हैं, जिसके असली हकदार तो आप ही हैं, हम तो सिर्फ क्रेडिट ले रहे है।


Also Read: UP में MSME इकाइयों को मजूबत करने में जुटी सरकार, CM योगी ने बांटा 10390 करोड़ का ऋण


बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को एक क्लिप दिखाते हैं। इस क्लिप में सभी कंटेस्टेंट्स इधर-उधर, बिना मतलब की बात करते दिख रहे हैं। कोई दिन में सोता नजर आ रहा है। सभी कंटेस्टेंट्स में बिल्कुल भी एनर्जी नहीं दिख रही। क्लिप देख निक्की बोलती भी है मैं बोर हो गई।


आगे बिग बॉस ने कहा कि फिनाले वीक, इसका अलग से महत्व बताने की किसी को जरूरत नहीं है। लेकिन दर्शकों को क्या देखने को मिला, कॉम्पटेटिव स्पीरिट नहीं, अपनी हार या जीत के बारे में बेफिक्री। चंद ऐसी दिलचस्प बातें जिसका इस खेल और शो से कोई लेना देना ही नहीं है।


टीआरपी लिस्ट से गायब बिग बॉस

47वें हफ़्ते (21-27 नवम्बर) की टीआरपी लिस्ट के अनुसार, शहरी इलाक़ों में एक बार फिर स्टार प्लस का शो अनुपमा नम्बर बन बना हुआ है। वहीं, ज़ीटीवी का कुंडली भाग्य दूसरे स्थान पर रहा। सोनी टीवी का शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर तीसरे स्थान पर आया। इस शो का ग्रैंड फिनाले एपिसोड टेलीकास्ट किया गया था। ज़ीटीवी का शो कुमकुम भाग्य चौथे स्थान पर रहा, जबकि पांचवें स्थान पर सोनी सब के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की वापसी हुई। 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )