बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर शो ‘नागिन-4′ कलर चैनल का सबसे ज्यादा पॉपुलर और टीआरपी वाला शो है. एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनने वाले इस शो के जबरदस्त टीज़र ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है. इसके पहले के 3 सीजन भी जबरदस्त रह चुके हैं, जिसकी वजह से नागिन 4 के लिए भी दर्शक काफी उत्साहित हैं. एकता कपूर भी फैंस के उत्साह को अच्छी तरह से समझती हैं, यही कारण है कि वो लगातार नागिन 4 से जुड़ी बड़ी-बड़ी जानकारियां फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
अभी कुछ ही दिनों पहले यह खबर आ रही थी की निया शर्मा इस बार नागिन 4 में नजर आने वाली हैं, लेकिन अब इस खबर पर पक्की मुहर लग गई है की निया शर्मा ही इस बार ‘नागिन 4’ में नागिन का किरदार निभाने वाली हैं. एकता कपूर के इस ऐलान के बाद हर कोई निया शर्मा को नागिन के अवतार में देखने के लिए उत्साहित है. फैंस मेकर्स से यह गुजारिश कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द नागिन 4 से निया शर्मा का फर्स्ट लुक रिलीज कर दें. मेकर्स के फर्स्ट लुक रिलीज करने के पहले निया शर्मा के फैंस ने खुद ही एक पोस्टर बनाकर इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. जो इस समय इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रहा है. निया शर्मा के इस लुक को खूब पसंद किया जा रहा है.
वायरल हो रही इस फोटो में निया शर्मा नागिन वाले लुक में सजी-धजी नजर आ रहीं हैं. फैन ने निया शर्मा के इस पोस्टर को इंटरनेट पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘नागमणी को बचाना होगा, उसे सिर्फ तुम बचा सकती हो… वादा करो निया शर्मा…..’
एक्ट्रेस निया शर्मा के इस पोस्टर पर लोग लगातार कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, ‘मैं तो इस पोस्टर को देखने के बाद शो के लिए उत्साहित हो गया हूं.’ तो दूसरे फैन ने लिखा है, ‘क्या एडिटिंग की है, बिल्कुल असली नागिन लग रही हैं निया…’ अब भले ही यह निया शर्मा का असली लुक ना हो लेकिन इतना तय हो गया है कि ‘नागिन 4’ रिलीज होने से पहले ही हिट हो गया है. अब देखना यह है की इस बार की नागिन किस तरह का नया प्रतिशोध लेने टेलीविज़न पर सबके सामने आएगी.
Also Read: स्विमिंग पूल में कुछ यूं करतब करती दिखीं आलिया भट्ट, फोटो हो रही जमकर वायरल
Also Read:मलाइका अरोड़ा ने बयां किया दर्द, बोलीं- ‘डार्क स्किन’ की वज़ह से मेरे साथ…
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )