बॉलीवुड : नील नितिन मुकेश की अपकमिंग फिल्म दशहरा का फर्स्ट लुक पोस्ट रिलीज हो गया है. पोस्टर में नील नितिन मुकेश खून में लतपथ नजर आ रहे हैं. फिल्म में नील नितिन मुकेश एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के किरदार में नजर आ रहे हैं. पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के डायरेक्टर ने कैप्शन में लिखा है, नील नितिन मुकेश की धमाकेदार वापसी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रुप में. पोस्टर के साथ में धमाकेदार डायलॉग लिखा नजर आ रहा है, ‘अधर्मस्य विनाशकरणे पाप न भवति’. दमदार डॉयलॉग के साथ नील नितिन मुकश जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं.
Also Read: अनूप जलोटा के बाद महेश भट्ट कर रहे खुलेआम अपने प्यार का इज़हार
#Dassehra first look: @NeilNMukesh returns as an encounter specialist, see pic https://t.co/Kp2GXAxf6r pic.twitter.com/Sw2r5v1y4I
— HT Entertainment (@htshowbiz) September 25, 2018
Also Read: XXX Uncensored Trailer: एकता कपूर की वेब सीरीज ने तोड़ी सारी हदें, बोल्ड और सेक्स सीन्स की भरमार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )