बॉलीवुड: ALT बालाजी अपने फैंस के लिए बेहद बोल्ड कहानी ‘XXX Uncensored’ लेकर आए थे और इसके बाद अब इसका दूसरे सीजन का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. ‘XXX Uncensored’ काफी बोल्ड होने की वजह से शो मेकर एकता कपूर भी सुर्खियों में आ गई थी लेकिन इसके बाद भी मेकर्स ने इसका दूसरा हॉट और बोल्ड ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इसके पहले आए इसके सीजन के सभी एपिसोड बेहद बोल्ड थे और उसमें सभी हदें पार कर दी गई थी जिसमें एक्टर रित्विक धनजानी और कायरा दत्त लीड रोल में थे. दूसरे सीजन में भी लोगों की फैंटसी और सेक्स ही दिखाया जाएगा इसका अंदाजा आप ट्रेलर से लगा सकते हैं.
रिलीज हुए दूसरे ट्रेलर में मेहरजान माजदा, स्नेहा अरून और प्रयांका तलुकदार इस दूसरे ट्रेलर में लीड रोल में हैं.इस सीजन की वीडियो को 28 दिसंबर से सीजन की वीडियो दिखाई जाएगी. इसमें पॉपुलर टीवी एक्टर्स मेहरजान माजदा, स्नेहा अरून, शानतनु महेश्वरी और प्रयांका तलुकदा के अलावा काइरा दत्त, अर्पणा बाजपेई, रित्विक धनजानी, क्यारा दत्त, अंकित गेरा और अर्पणा शर्मा लीड रोल में होंगे.
देखिये XXX Uncensored अडल्ट वेबसीरीज का ट्रेलर वीडियो…
Also Read: XXX Uncensored Trailer: एकता कपूर की वेब सीरीज ने तोड़ी सारी हदें, बोल्ड और सेक्स सीन्स की भरमार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )