OMG! दुल्हन के उड़ गए होश, नपुंसक पति ने सुहागरात पर भेजा अपना दोस्त

इस दुनिया में विचित्र लोगों की कमी नहीं है और हर दिन न जाने कितने अजीबो- गरीब विचित्र घटनाए सामने आती है. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला लिसाड़ी गेट की आशियाना कॉलोनी से आया है जहां शादी के बाद सुहागरात पर नपुंसक पति ने अपनी पत्नी के कमरे में अपने दोस्त को भेज दिया. शादी के बाद जब पति ने पत्नी को अपने दोस्त के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया तब दुल्हन ने इसका राजफाश कर दिया. दुल्हन ने इस पर कड़ा विरोध करते हुए इसकी जानकारी परिजनों को दी. इस मामले को लेकर जब दुल्हन के घर वाले पहुंचे तब देर रात तक पंचायत चली और बाद में पंचायत ने दोनों का तलाक करा दिया.

 

Also Read: तमिलनाडु: 9 महीने में हुई 20000 नाबालिग लड़किया गर्भवती, जानिए वजह

खबरों के अनुसार लिसाड़ी गेट के बांसों वाली गली निवासी एक युवती का निकाह 10 नवंबर को आशियाना कालोनी में हुआ था, प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का परिवार रसूखदार है और उसका स्कूल है. इसलिए शादी जल्दी- जल्दी में करा दी गई थी. शादी के बाद सुहागरात पर दूल्हन के पास दूल्हे ने अपने एक दोस्त को भेज दिया तब उसका भेद खुल गया. पूरे मामले की जानकारी दुल्हन ने अपने परिजनों को घर पहुंचकर दी.

शाम को जब दूल्हा और उसके परिवार के आठ सदस्य दुल्हन को विदा कराने बांसों वाली गली पहुंचे तब के परिजनों और रिश्तेदारों ने इसी दौरान दूल्हे समेत परिजनों को बंधक बना लिया। इसके बाद बिरादरी के लोगों को बुला लिया और पूरा मामला पंचों के सामने रखा.

 

Also Read:  इस बैंक में चाहिए लोन तो उतारने होंगे कपड़े

देर रात तक चली पंचायत

 

ऐसा मामला सामने आते ही पूरे इलाके में हाहाकार मच गया और पंचायत बुलाई गई, पंचायत ने दोनों पक्षों की बात सुनी और यह साफ हुआ की युवक ने पत्नी के पास अपने दोस्त को भेजा था. इसके बाद पंचों ने निकाह में खर्च किए गए दो लाख रुपये की रकम, सामान और जेवरात लौटाने का फरमान सुनाया. देर रात तक पंचायत चलती रही दहेज़ के नाम पर दिया गया घर का सामान दुल्हन के घर पर वापस लाया गया इसके बाद पंचायत ने दोनों का तलाक कराया। पंचायत देर रात 10 बजे तक चलती रही.

 

Also Read: OMG! पोर्न बैन होने के बावज़ूद पोर्न देखने के मामले में भारत अभी भी है टॉप 3 में

खाली हाथ लौटी पुलिस

 

मामला थोड़ी देर में पूरे इलाके में फ़ैल गया, भीड़ में से किसी एक व्यक्ति ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद यूपी 100 की गाड़ी भी पहुंची. हालांकि पंचायत के लोगों ने पुलिस को पूरा मामला बताया और कहा कि मामला पारिवारिक है. जिसके बाद पी 100 की गाड़ी लेकर पुलिसकर्मी वापस लौट गए. देर रात फैसला होने के बाद दूल्हे और उसके परिजनों को छोड़ दिया गया.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )