TV से Tik Tok तक धमाल मचा रहीं जन्नत जुबैर रहमानी, वीडियो में दिखा कातिलाना अंदाज

बॉलीवुड : टेलीविज़न इंडस्ट्री की क्यूटेस्ट एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी ने अपने करियर की शुरुआत छोटे परदे से की थी, अभी भी वह कुछ सीरियल में एक्टिंग करती रहती हैं और साथ ही साथ युवाओं में खूब पसंद किये जाने वाला टिक टॉक एप पर भी अपने खूबसूरत और दिलकश एक्टिंग वाले वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. टिक टोक वीडियो आज कल के यूथ के लिए मानो जैसे वरदान हो हर कोई टिक टॉक पर वीडियो डाल कर अपने हुनर का परिचय देने में सक्षम है. ऐसे तो कई लोग टिक टॉक पर वीडियो शेयर करते रहते हैं, लेकिन टिक टॉक के कई ऐसे फेमस चेहरे हैं जो टिक टॉक स्टार के नाम से जाने जाते हैं. इन्ही टिक टॉक स्टार में से एक है जन्नत जुबैर रहमानी.


वैसे तो जन्नत जुबैर की कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत अच्छी है. उनके हर वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं. वैसे तो जन्नत जुबैर टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. बता दें जन्नत के साथ-साथ उसका भाई आयान जुबैर भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों साथ-साथ कई वीडियोज बनाते हैं. दोनों भाई-बहन की जोड़ी को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है. ऐसे कई भाई-बहन की जोड़ी टिकटॉक पर फेमस है.




https://youtu.be/E31vlU24coM

https://www.instagram.com/p/ByhQEF4n2iO/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BySD3SlHn_n/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/ByE_nH5HAbF/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bxt0wJFgioW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

https://www.instagram.com/p/Bw6jeY5n9HY/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bv_WVPbhhBD/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BugFTvQBtx8/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BuVgVeNhfYF/?utm_source=ig_embed

Also Read:इस लड़की के डांस वीडियो ने पानी में लगाई आग, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल


वहीं जन्नत की फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. दिल मिल गए, फुलवा, शियासत, आपके आ जाने से, ऐसे कई सीरियल्स में जन्नत जुबेर नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. बता दें जन्नत को अपने अभिनय के लिए बेस्ट चाइल्ड एक्ट्रेस का अवार्ड मिल चुका हैं. लेकिन जन्नत फिलहाल टिकटॉक पर कमाल कर रही हैं, देखें जन्नत की बेहतरीन सेक्सी वीडियो.


Also Read: Romance के मूड में सनी लियोनी ने फैंस को दिया फ्लाइंग Kiss, क्यूट लुक वीडियो वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )