कर्नाटक रक्षणा वेदिके संगठन ने किया सनी लियोनी की तमिल फिल्म वीरामहादेवी का विरोध, जलाये पोस्टर

सनी लियोनी की तमिल फिल्म वीरामहादेवी रिलीज से पहले ही विरोध का सामना कर रही है. तमिल मूवी से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही सनी लियोनी की फिल्म वीरामहादेवी के नाम को लेकर विरोध किया जा रहा है. कर्नाटक रक्षणा वेदिके के यूथ संगठन कार्वे युवा सेने ने वीरामहादेवी का विरोध किया. कर्नाटक रक्षणा वेदिके के संगठन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को वीरामहादेवी फिल्म में सनी लियोनी को लिए जाने का विरोध किया और फिल्म के पोस्टर फाड़े. इस फिल्म में सनी लियोनी लीड रोल कर रही हैं यही विरोध की वजह बताया जा रहा है.

 

Image result for veeramadevi poster virodh

 

Also Read: हनी सिंह के गाने ‘उर्वशी’ में शाहिद कपूर ने उड़ाई पूरे शहर की Big Boy Toys कारें

 

कन्नड़ संगठन कर्नाटक रक्षणा वेदिके ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वीरमहादेवी एक वीरांगना थीं जबकि सनी लियोनी एक एडल्ट स्टार थीं. ऐसे में एक एडल्ट स्टार योद्धा का किरदार निभाए यह उसका अपमान है. कार्वे युवा सेने ने संपूर्ण दक्षिण भारत में इस फिल्म का विरोध करने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि इसमें सनी लियोनी जो किरदार निभा रही हैं यह उसका अपमान है. कार्वे युवा सेने एक वीरांगना का अपमान नहीं सहेगी. इसलिए पूरे दक्षिण भारत में इसका विरोध किया जाएगा.

 

Image result for veeramadevi poster virodh

 

Also Read: तनुश्री दत्ता के आरोपों पर बोले नाना पाटेकर, अब करेंगे कानूनी कार्रवाई

 

सनी लियोनी नवंबर में इस फिल्म से जुडे़ एक कार्यक्रम में बेंगलुरू जाने वाली हैं. कार्वे युवा सेने ने इसका भी विरोध करने का ऐलान किया है. युवा सेने के अध्यक्ष हरीष ने कहा कि इस कार्यक्रम से उनकी आपत्ति नहीं है बल्कि सनी लियोनी से आपत्ति है. बता दें कि तमिल में बन रही फिल्म वीरमहादेवी तेलगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी. इस फिल्म की सूटिंग इसी साल मई में शुरू हुई थी. सनी लियोनी को एक वीरांगना का किरदार दिए जाने की वजह से इसका विरोध किया जा रहा है.

 

Also Read: ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग के दौरान क्या होता था अमिताभ बच्चन के साथ जानिए पूरा मामला

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )