हॉरर और कॉमेडी से भरपूर स्त्री ने अभी तक 100 करोड़ की बेशुमार कमाई कर ली हैं. बॉलीवुड की ये 9वीं फिल्म है जिस ने 100 करोड़ की कमाई पार कर ली हैं. राजकुमार राव और श्रध्दा कपूर की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. हाल ही में फिल्म ने 97.67 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लीया हैं. तीन हफ्तों में फिल्म ने ये सफर असानी से हासिल कर लिया हैं यानी फिल्म दो दिन के वीकेंड़ में 100 करोड़ आसानी से पार कर लेगी.
HINDI FILMS that made it to the ₹ 100 cr Club in 2018…
1. #Padmaavat [Jan]
2. #SKTKS [Feb]
3. #Raid [March]
4. #Baaghi2 [March]
5. #Raazi [May]
6. #Race3 [June]
7. #Sanju [June]
8. #Gold [Aug]
9. #Stree [Aug]
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) September 15, 2018
दरसल स्त्री फिल्म ने इस सभी को ‘राजी’, ‘रेड’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीट को पीछे छोड़ दिया हैं. वहीं इस हफ्ते ‘मनमर्जियाम’ ने भी धीमी कमाई की हैं. स्त्री फिल्म 20 करोड़ के बजट में बनी हैं उस से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी हैं. दर्शकों को रोमांटिक फिल्मों से ज्यादा हॉरर फिल्में ज्यादा पसंद आती हैं. राजकुमार राव और श्रध्दा की जोड़ी लोगों को खूब हंसा रही हैं. फिल्म की ओपनिंग 6.68 करोड़ से गुई थी.
#Stree is all set to cross ₹ 💯 cr today [Sat; Day 16]… Will be the ninth Hindi film to cruise past ₹ 100 cr mark in 2018… [Week 3] Fri 2.14 cr. Total: ₹ 97.67 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 15, 2018
Also Read : रजनीकांत की फिल्म 2.0 का टीजर रिलीज़, भयंकर तबाही मचाते हुए दिखा अक्षय का डेविल लुक
Also Read : Manmarziyaan Review : हम दिल दे चुके सनम का अपडेट वर्जन है ‘मनमर्जियां’
कहा जाए तो फिल्म बहुत कामयाब रही हैं. फिल्म दूसरे हफ्ते में ही ‘सत्यमेव जयते’ से आगे निकलई थी. दरसल इस जॉनर की फिल्म लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आती हैं पर निर्देशक अमर ने कौशिक ने ये बात गलत करार कर दी हैं. क्योंकि फिल्म की कमाई से साफ पता चल रहा है कि फिल्म दर्शकों को खूब भा रही हैं. आगे देखना होगा कि फिल्म कितना और कमा लेती हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )