बॉलीवुड: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पूरे बॉलीवुड में नेपोटिज्म ( भाई-भतीजावाद ) को लेकर काफी सारी बातें हो रहीं हैं और कई सारे मामले सामने आ रहे हैं. इसके तहत बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर्स से लेकर एक्टर्स को भी निशाने पर लिया जा रहा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार नए-नए खुलासे कर रहा है. बीते दिनों ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यर ने सलमान खान और यशराज बैनर्स पर निशाना साधा था और कई बातें कही थीं. फिलहाल, मुंबई पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है और सुशांत सिंह राजपूत के करीबी लोगों के बयान दर्ज कर रही है.
वहीँ बात करें दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की तो उनको लेकर भी बड़ी बात सामने आई है जिसमें यह पता चला है कि उन्होंने तीन दिन पहले ही घर में मौजूद सभी स्टाफ की सैलेरी दी थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के एक सोर्स का कहना है कि एक्टर ने सुसाइड से तीन दिन पहले सभी की पूरी सैलेरी दे दी थी. सुशांत ने यह भी कहा था कि वह रख लें क्योंकि आगे वह उन्हें सैलेरी नहीं दे पाएंगे.
दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर बीते दिनों बिहार के मुजफ्फरपुर में वकील सुधीर कुमार ओझा ने करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान और एकता कपूर समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.
Also Read: जिया खान की माँ ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद शेयर किया वीडियो, सलमान खान पर लगाए गंभीर आरोप
आपको बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियरल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह जी टीवी पर आने वाले सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में भी दिखाई दिए थे. ‘पवित्र रिश्ता’ जैसे सीरियल से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर ने इसके बाद झलक दिखला जा में अपने अंदाज से लोगों का दिल जीता था. इसके बाद से ही उन्होंने फिल्मों की दुनिया में अपना कदम रखा. सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म ‘काय पो चे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने फिल्म ‘काय पो चे’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. उनको सबसे ज्यादा लोकप्रियता ‘महेंद्र सिंह धोनी’ की बायोपिक करने पर मिली थी.
Also Read: सलमान, करन, एकता कपूर समेत 9 के खिलाफ FIR दर्ज, सुशांत के पिता और कंगना को बनाया गया गवाह
Also Read: सुशांत की मौत पर फूटा फैंस का गुस्सा, सलमान-करण जौहर के फूंके पुतले, फिल्मों के बहिष्कार का ऐलान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )