#Metoo: पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा पर एक्ट्रेस ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप कहा- तीन महीने तक किया मेरा…

देशभर में चल रहे मेटू अभियान की वजह से कई बड़े-बड़े नाम सामने आये है, यौन उत्पीड़न में ऐसे-ऐसे नाम सामने आये जिसमे कई अभिनेता और राजनेताओं का बड़ा हाथ है, इन दिनों निर्माता और निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह का भी नाम आ गया है. विपुल के ऊपर फिल्म अभिनेत्री एलनाज नौरोजी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा विपुल उन्हें हमेशा अनुचित ढंग से छूने की कोशिश करता था.

 

पिंकविला की खबर के मुताबिक, “एलनाज़ ने बताया कि नमस्ते इंग्लैंड के लिए भी मुझे अप्रोच किया जा रहा था. मैं नमस्ते इंग्लैंड के प्री- प्रोडक्शन के दौरान विपुल से मिली थीं. मेरे मैनेजर ने बताया था कि मुझे फिल्म में सेंकड लीड लिया जाएगा. ये रोल पहले जैकलिन फर्नांडीज को ऑफर किया गया था. जब मैं विपुल से मिली तो उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मुझे इस फिल्म में कास्ट किया गया तो मुझे लुक टेस्ट देना पड़ेगा और कुछ पेपर साइन करने पड़ेंगे. उस वक्त तक मैंने ऑडिशन भी नहीं दिया था.”

 

Also Read: भावुक चित्रांगदा सिंह ने कहा- बाबू मोशाय बंदूकबाज के सेट पर मझे जानबूझकर रुलाया गया

 

Image result for guru randhawa

 

Also Read: मॉडल ट्रिस्टन धालीवाल की 20 हॉट और अट्रैक्टिव फोटोज देखकर मचला फैंस का दिल

 

गौरतलब है कि एलनाज नौरोजी पंजाबी गायक संगीतकार गुरु रंधावा के साथ एक सुपरहिट गाने में नज़र आई थी और उन्होंने अभी हाल ही में सैफ़ अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर सेक्रेड गेम्स वेब सीरीज़ में भी काम किया था.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )