एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने कहा- बाबू मोशाय बंदूकबाज के सेट पर मुझे जानबूझकर रुलाया गया

मी टू पर अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह की यादें इतनी कड़वी हैं कि वह इसे आज भी याद करते हुए रो पड़ती हैं. आईटीवी नेटवर्क के कार्यक्रम वीमेन ऑफ स्टील में इसका नजारा देखने को मिला जब वह फिल्म बाबू मोशाय बंदूकबाज के सेट पर हुई घटना को याद करते-करते अचानक से भावुक हो गईं. उनका गला रूंध गया और रूंधे हुए गले से ही उन्होंने कहा, ‘उस समय मेरे साथ ऐसा कुछ हुआ था कि मैं सेट पर ही रो पड़ी थी. उस समय मेरा साथ देने वाला कोई नहीं था. यहां तक की फिल्म की निर्माता ने महिला होने के बावजूद मेरा साथ नहीं दिया.

 

Image result for chitrangada metoo

 

भारतीय महिलाओं पर बोलते हुए चित्रांगदा ने कहा कि भारतीय महिलाएं वास्तव में बहुत मजबूत होती हैं. उन्होंने कहा कि महिलाएं ना सिर्फ पूरे परिवार बल्कि पूरे समाज का भार अपने कंधों पर उठाती हैं. मी टू पर बोलते हुए चित्रांगदा सिंह ने कहा कि यह भारतीय समाज के लिए एक बहुत अच्छा ही आंदोलन है, जिसे भारतीय समाज में बहुत पहले ही शुरू हो जाना चाहिए था. फिल्मों में आइटम सॉन्ग और नारी अस्मिता को एक साथ जोड़ने से बचते हुए उन्होंने कहा, ‘फिल्मों में आइटम सांग कोई नई बात नहीं है. जीनत अमान और परवीन बॉबी के समय से यह चला आ रहा है. हालांकि इसमें थोड़ी सी डिसेंसी होनी चाहिए, गाने के लिरिक्स सही होने चाहिए.’

 

Also Read: मॉडल ट्रिस्टन धालीवाल की 20 हॉट और अट्रैक्टिव फोटोज देखकर मचला फैंस का दिल

 

Image result for chitrangada metoo

 

Also Read: जिस्मफरोसी और ड्रग्स के कारोबार की कहानी है ‘बार कोड”, देखें ट्रेलर

 

इस मौके पर चित्रांगदा ने अपनी फिल्म बाजार के बारे में बात किया और कहा कि उन्हें भी स्टॉक मार्केट के बारे में थोड़ा बहुत पता है. बाजार भी मुंबई के स्टॉक मार्केट और उसके मानवीय संबंधों पर आधारित फिल्म है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )