बॉलीवुड: इंडस्ट्री सेक्सिएस्ट सेंसेशन पूनम पांडे अपने फैंस पर अपनी अदाओं की बिजली गिराने से बिलकुल नहीं चुकती हैं, सोशल मीडिया के जरिये पूनम अपने फैंस के टच में 24 घंटे रहती हैं. एक बार फिर पूनम ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वो हमेशा की तरह बेहद सेक्सी लग रही हैं, इस वीडियो में वह किसी Hill Station पर घूमती नजर आ रही है और अपने मुँह से भाप बना रहीं हैं यह पोज़ उन पर बेहद हॉट लग रहा है. पूनम पांडे की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. कुछ ही समय पहले शेयर की गई इस वीडियो पर अब हजारों लोग लाइक्स और कमेंट्स कर चुके हैं.
हालांकि सिर्फ यही वीडियो नहीं, अभी कुछ समय पहले भी पूनम पांडे ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उस वीडियो में पूनम पांडे सर्दियों का एहसास लेते हुए कह रही हैं ”फक कोल्ड.” वीडियो में पूनम पांडे ने अपनी आंखों पर काजल लगाया है और एक टोपी पहनी हुई है. इस अवतार में पूनम पांजे बेहद सेक्सी लग रही हैं. पूनम पांडे की इस वीडियो पर हजारों लोग कमेंट कर चुके हैं. वहीं काफी तादाद में उनके फैंस ने इस वीडियो को लाइक और शेयर किया है.
देखिये पूनम पांडे की इंस्टाग्राम वीडियो…
https://www.instagram.com/p/BrVZ0FgApMG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
https://www.instagram.com/p/BrXqj7fADeh/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BRGxz-nl5VP/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BVkahwqF37g/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BqhthCZg0wY/?utm_source=ig_embed
Also Read: शर्लिन चोपड़ा ने टॉपलेस पोस्ट में कहा- महिलाओं को गहरा पसंद है
बता दें कि पूनम पांडे उस समय पहली बार सुर्खियों में छाई थीं, जब उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम के मैच जीतने पर न्यूड होने का ऐलान किया था. यह वाक्या साल 2011 के वर्ल्ड कप के समय के आस-पास हुआ था. जिसके बाद पूनम पांडे लोगों में चर्चित होने लगी और साल 2013 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म तेरा नशा से डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी टीचर का किरदार निभाया जिसका एक स्टूडेंट उसे पाने की चाहत रखता है. फिल्म पूनम पांडे के फैंस को काफी पसंद भी आई थी.
Also Read: समंदर की सर्द हवाओं को भी मात देती है पूनम के हुस्न की गर्मी, देखें वायरल Video
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )