बॉलीवुड: हाल ही में पोर्नोग्राफी के मामले में नामी बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कई बड़े बड़े खुलासे हो रहे हैं, जो बेहद चौकाने वाले हैं। दरअसल, ऐसी खबर सामने आ रही है कि पोर्नोग्राफी को लेकर इसी साल फरवरी में मुंबई पुलिस में केस दर्ज कराया गया था और अब बताया जा रहा है कि जैसे ही केस दर्ज हुआ, राज कुंद्रा (Raj Kundra Pornography Case) ने अपना मोबाइल बदल लिया था। हालांकि अभी इस बात पर कुछ कह नही सकते। क्राइम ब्रांच की टीम हर पहलू पर जांच में लगी है।
जांच में हुआ खुलासा
जानकारी के मुताबिक, इसी साल फरवरी में राज कुंद्रा का नाम पोर्नोग्राफी मामले में पहली बार सामने आया था। अब पुलिस का कहना है कि जब पहली बार राज कुंद्रा का नाम पोर्नोग्राफी मामले में सामने आया था, तभी उन्होंने तुरंत अपना मोबाइल बदल लिया था। मामले ने फरवरी 2021 में तूल पकड़ना शुरू किया था और जैसे ही राज कुंद्रा को इस बात की भनक लगी उन्होंने अपने बचाव को ध्यान में रखते हुए अपना मोबाइल बदल लिया। मुंबई क्राइम ब्रांच बारीकी से मामले की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने कहा है कि राज कुंद्रा इस पूरे मामले के मास्टर माइंड हैं। राज कुंद्रा और उनके ब्रिटेन में रह रहे भाई ने केनरिन नाम की एक कंपनी बनाई है। जिसपर पोर्न फिल्में दिखाई जाती हैं। फिल्मों के वीडियो भारत में शूट किए जाते थे और वी ट्रांसफर के जरिए उन्हें विदेश भेजा जाता था।
कई मामलों में हो रही जांच
इस केस में राज कुंद्रा से फाइनेंशियल एंगल और कई सारे अन्य डॉक्यूमेंट्स के तहत गहन पूछताछ की जानी है। मगर इस इनवेस्टिगेशन में राज कुंद्रा पूरी तरह से सहयोग नहीं कर रहे हैं। कुंद्रा की पुलिस कस्टडी आज खत्म हो रही है, लिहाजा कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस एक बार फिर से उनकी रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है। हालांकि उन्हें कब तक हिरासत में रखा जा सकता है ये अदालत के निर्णय पर निर्भर करता है।
Also Read: Porn फिल्में बनाने के आरोप में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)