मुंबई : टीवी की ड्रामा गर्ल राखी सावंत हमेशा से ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो अपने अजीबो-गरीब बयानों से चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में रखी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बाथरूम में कमोड पर बैठी हैं और बेहद फनी अंदाज में कुछ कह रही हैं. राखी अक्सर बेहद ही अनोखे वीडियो डालकर विवादों से नाता जोड़ लेती हैं. राखी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- Mikey meri potty nahi aarahi tum jaldi aao pleaseee
कई बार देखा गया है जब राखी ने अपने अजीबो-गरीब बयानों के चलते विवादों को मोल लिया है. लेकिन इस बार तो राखी सावंत ने पागलपन की सारी हदें पार कर दी हैं. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी राखी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे अपने ब्रेस्ट डोनेट करने की बात कर रहीं थीं. यही नहीं उन्होंने बिग बॉस के घर में गए गायक अनूप जलोटा और उनकी कथित गर्लफ्रैंड को लेकर भी कई विवादास्पद बयान दिए थे। अब एक बार फिर से राखी पब्लिसिटी पाने के लिए बेहद ही अनोखी और अलग तरह की हरकतें कर रही हैं.
Also Read: हैरी पॉटर की तीनों सीरीज में युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने किया था ये काम
https://www.instagram.com/p/BoMUemXFLZy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
Also Read: XXX Uncensored Trailer: एकता कपूर की वेब सीरीज ने तोड़ी सारी हदें, बोल्ड और सेक्स सीन्स की भरमार
यही नहीं, खबरों की मानें तो राखी ने अभी हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्म सुई धागा को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया था. फिलहाल राखी हर दिन कुछ न कुछ ऐसा करती रहती हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. यही नहीं लोग उन्हें काफी ट्रोल भी करते हैं.
Also Read: Dassehra Poster : नजर आया खून से लथपथ चेहरा और दहशत भरी आँखे नील नितिन मुकेश की
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )