Ramayana बनाने वाले Ramanand Sagar की परपोती की हॉट तस्वीरें उड़ा रहीं फैंस की नींद, लोग बोले- भारत की काइली जेनर

बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता निर्देशक स्वर्गीय रामानंद सागर जी की रामायण तो हर किसी ने देखी होगी वहीँ आज भी लोग इस सीरियल को देखना बहुत पसंद करते हैं. लॉकडाउन में रामायण ने हर किसी को काफी मनोरंजन के साथ साथ प्रेरित भी किया, जिससे उन्हें काफी ज्यादा प्रेरणा मिली. वहीँ एक समय था जब रामायण देखने के लिए लोग पूरा मोहल्ला एक साथ एक छत के नीचे जमा होकर टीवी पर ‘रामायण’ देखा करता था, लेकिन आज हम शो की बात नहीं करेंगे, बल्कि शो के मेकर रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा के बारे में बताएंगे.


Ramanand Sagar की परपोती साक्षी चोपड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं, इनकी कई बोल्ड और हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. साक्षी चोपड़ा जब भी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, तो लोग उनकी पोस्ट देखते ही रह जाते हैं. साक्षी की इन बोल्ड तस्वीरों को देखकर हर कोई उनका दीवाना हो जाता है. साक्षी ने आज हॉट अंडरगारमेंट्स में अपनी तस्वीरों को इंटरनेट पर शेयर किया है जिसे काफी सारे लोग देख रहे हैं.


Ramanand Sagar great granddaughter sakshi chopra compared to Kylie Jenner

sakshi chopra fought with alaya F at pub

Sakshi Chopra started singing at the age of 17

Sakshi Chopra daughter of meenakshi sagar and grand daughter of moti sagar

Ramanand Sagar great granddaughter popular on social media

साक्षी चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग लाखों की संख्या में है. उन्हें करीब 5 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. एक इंटरव्यू में साक्षी के बारे में बात करते हुए मोती सागर ने कहा था, ‘साक्षी सागर परिवार की विरासत को नए मुकाम तक लेकर जा रही हैं. उन्हें एक अभिनेता के रूप में नहीं, बल्कि एक सोशल मीडिया सेलेब के तौर पर देखा जा रहा है.’


आपको बता दें, साक्षी चोपड़ा एक टैलेंट कंपनी चलाती हैं. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर गौर करें तो वो खुद को सिंगर और सॉग राइटर बताती हैं. फिलहाल, वो लॉस एंजेलिस, कैलिफोर्निया में रहती हैं. अमेरिका में उन्होंने फिल्म और एक्टिंग का भी कोर्स किया है. इंस्टाग्राम स्टार साक्षी लंदन के ट्रिनिटी कॉलेज से पढ़ी हैं और उनके पास वेस्टर्न वोकल्स की डिग्री है. उनका पहला म्यूजिक वीडियो नीना सिमोन की क्लासिक हिट ‘फीलिंग गुड’ का कवर था, जो उनके फैंस के बीच खूब हिट रहा था. 17 साल की छोटी उम्र से ही साक्षी प्रोफेशनली गाना गाने लगी हैं.


Also Read: YogaDay2021: योग की मदद से खुद को फिट रखती हैं ये एक्ट्रेस, पाई Toned बॉडी


Also Read: कैटरीना कैफ की डेब्यू फिल्म के कारण जैकी श्रॉफ को बेचना पड़ गया था घर, हो गए थे दिवालिया


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )