दीपिका से शादी के बाद दिखा रणवीर का ‘असली रूप’ देखिये वायरल तस्वीरें और वीडियो

बॉलीवुड: कहा जाता है माँ-बाप के बाद हमारे सबसे अच्छे दोस्त भाई-बहन होते हैं. उनके साथ लड़ना-झगड़ना, शरारते, प्यार सब चलता है साफ़ शब्दो में कहा जाये तो वो हमारी हर डिटेल को जानने वाले दोस्त होते हैं जिनसे कुछ भी छुपा नहीं होता है. आपसी पसंद-नापसंद के बारे में नजदीक से जानने वाले ये ‘पहले दोस्त’ अच्छे से जानते हैं कि दूसरे को खुश कैसे करना है. तभी तो रणवीर सिंह की बहन रितिका भवनानी ने अपने भाई के लिए एक शानदार पार्टी रखी. इस पार्टी में रणवीर सिंह को अपने असली रंग दिखाने का मौका भी मिल गया.

 

असली रंग इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आप जानते ही हैं कि वह कितने मस्तीखोर हैं. ऐसे में पिछले कई दिनों से वह काफी शालीन टाइप दिख रहे थे. लेकिन जब बहन की पार्टी का मौका आया तो रणवीर अपने लुक से लेकर डांस तक हर चीज में अपने अंदाज में नजर आए. रणवीर ने ऐसा आउटफिट पहना था, जो अंधेरे में चमक रहा था. ये डिजाइनर मनीष अरोड़ा की ड्रेस थी. इसके साथ आंखों में ‘खिलजी’ टाइप काजल भी लगाया हुआ था. दीपिका की बात करें तो वेस्टर्न आउटफिट की जगह वह लहंगे में ही नजर आईं. लेकिन हेयर स्टाइल लेकर मेकअप तक वह अलग अंदाज में दिखीं.

 

देखिये वायरल तस्वीरें और वीडियो..

 

 

Image result for ranveer and deepika latest pics

 

https://www.instagram.com/p/BqlrkNwgslw/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/Bqljvbwldgk/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/Bqk5DhajiBg/?utm_source=ig_embed

 

Also Read: मिर्जापुर बना अमेरिका, श्वेता त्रिपाठी ने एडल्ड किताब पढ़ते ही शुरू कर दिया मास्टरबेशन

 

https://www.instagram.com/p/Bqkafq6Aedj/?utm_source=ig_embed

 

इस पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. बता दें कि शादी की रस्में लगभग पूरी हो चुकी हैं अब सभी को 28 नवंबर को मुंबई में होने वाले रिसेप्शन का इंतजार है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )