बॉलीवुड: एक्टेस ऋचा चड्डा अपने बिंदास और बोल्ड लुक के लिए जानी जाती है, इन दिनों वो फिल्म ‘शकीला’ की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं. पिछले दिनों चल रहे #metoo अभियान के दौरान ऋचा चड्डा ने बहुत सी महिला एक्ट्रेस को सपोर्ट किया था और कहा था कि लोग पीड़ित महिला को ही दोषी करार देते है. तो वहीं फिर से इंडिया टुडे के इवेंट में पहुंची शकीला एक्ट्रेस ने फिर से इस मामले में अपनी बात रखी और तमाम बातें शेयर की.
ऋचा चड्ढा ने कहा, “शोषण हर जगह होता है. बॉलीवुड समाज का ही हिस्सा है. यह केवल औरतों का मुद्दा नहीं है बल्कि यह सामाजिक समस्या है. इसमें नेताओं का भी बड़ा हाथ होता है. अगर किसी का रेप होता है तो पीड़ित पर ही सवाल उठाए जाते हैं. अगर कोई आवाज भी उठाता है तो उसके साथ अंजाम क्या होता है हम जानते हैं.”
Also Read: शेरा ने दी सलमान खान को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऋचा ने आगे अपने बारे में बताते हुए कहा, “एक फिल्म के गाने की शूटिंग के दौरान मैंने हाई वेस्ट जींस पहन रखी थी और उस पर मेरे कोरियोग्राफर मेरे पास आता है और कहता है कि मैडम आपकी नाभि नहीं दिख रही हैं थोड़ा-सा पैंट नीचे कर सकती हैं क्या इस पर एक्ट्रेस ने उससे कहा हाई वेस्ट जींस है और इसमें नाभि नहीं दिखेगी और मैं मार्कर से नाभि अपने माथे और गाल पर बना लेती हूं.”
Also Read: पूनम पांडे ने मदहोशी में अपने कपड़े उतारकर की ये अपील, देखें Video