पॉजिटिव एनर्जी दे रही शेखर रवजियानी की Hanuman Chalisa, करोड़ों बार देखा गया Video

बॉलीवुड: सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफार्म है जो किसी भी गाने किसी भी वीडियो को रातोंरात फेम दिला सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं जो कुछ ही घंटों में ट्रेंड करने लगते हैं. यही नहीं इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है, जो किसी फिल्म या एल्बम नहीं बल्कि हनुमान चालिसा का वीडियो. जी हां, म्यूजिक डायरेक्टर व सिंगर शेखर रवजियानी की आवाज में गाया हुआ हनुमान चालीसा इन दिनों यूट्यूब पर हंगामा मचा रखा है.


हिन्दू धर्म में हनुमान चालीसा की बहुत एहमियत है हम बचपन से इसका पाठ भी करते आ रहे हैं. लेकिन इन दिनों शेखर रवजियानी ने अपनी आवाज़ में हनुमान चालीसा गाया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वहीँ इस गाने को गाने के साथ-साथ जिस तरह का संगीत दिया गया है, वह बिलकुल दिल को छू रहा है. साल 2014 में रिलीज किए गए इस चालीसा को अब तक 7 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही इस वीडियो पर आज भी लोग लगातार कमेंट कर अपनी-अपनी बात सबके सामने रख रहे हैं.



इस गाने पर एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘हनुमान चालीसा का यह संस्करण बहुत शांतिपूर्ण है. मैंने इसे अपनी गर्भावस्था के दौरान सुना और अब जब भी मैं इसे खेलती हूं तो मेरा बच्चा रोना बंद कर देता है और चैन की नींद सोता है. इसमें इतना सुकून है कि मैं इसे बार बार सुन सकती हूं.



वही एक दूसरे यूज़र का कहना है कि, ‘जब तक मेरे पति को अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली, तब तक मैं हर दिन 7 बार हनुमानजी की हनुमान चालीसा कर चुकी हूं. फेफड़ों में संक्रमण के लिए उन्हें 15 दिनों तक कोविड के कारण भर्ती कराया गया था. मेरी 3 साल की बेटी भी पूरी हनुमान चालीसा गाती है. बिना सूचीबद्ध किये उसे नींद नहीं आती. हनुमान चालीसा को सुनने/प्रार्थना करने के बाद हमें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और कोई नकारात्मक विचार नहीं.’ एक यूजर ने लिखा कि उन्हें बहुत डर लग रहा था, लेकिन इस चालिसा को सुनते ही उनका डर छू मंतर हो गया.


Also Read: Ramayana बनाने वाले Ramanand Sagar की परपोती की हॉट तस्वीरें उड़ा रहीं फैंस की नींद, लोग बोले- भारत की काइली जेनर


Also Read: KKK 11: खतरनाक स्टंट के बीच फूट-फूटकर कर रोईं Nikki Tamboli, रोहित बोले- निक्की तंबोली नहीं चीख़ी तंबोली है..


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )