जानिए किस अनोखे काम के लिए मिला सनी लियॉनी को अवॉर्ड

बॉलीवुड: पूर्व पोर्न स्टार Sunny Leone अब बॉलीवुड में जाना-माना नाम बन चुकी हैं. अपनी पुरानी इमेज को साफ़-सुथरा करने के लिए वह कुछ खाश प्रयास करती नजर आती रहती हैं. पिछले वर्ष उन्होंने एक अनाथ बच्ची को गोद लिया था उसी तरह वह जानवरों के लिए भी काफी जागरूक रहती हैं जिसके लिए उन्हें ‘Digital Activism Award’ से भी नवाज़ा गया है.

 

इस अवॉर्ड को पाकर सनी लियॉनी बहुत खुश नज़र आ रही हैं, अवॉर्ड शो में उन्‍होंने डीप क्‍लीवेज मैक्‍सी ड्रेस पहनी थी. जिसमे वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.

 

PETA INDIA ने किया सनी लियॉनी के लिए ट्वीट…

 

PETA India ने सनी लियोनी को Digital Activism Award 2018 दिया है. ट्वीट कर ये जानकारी दी. लिखा, The stunning @SunnyLeone won PETA India’s ‘Digital Activism Award’ 2018 for taking a stand for animals everywhere. Thank you @JustHerbsIndia for sponsoring the vegan hamper. #PETAIndiaAwards

 

ये खास काम करने पर Sunny Leone को मिला अवॉर्ड, डीप क्‍लीवेज मैक्‍सी ड्रेस में PHOTOS

 

सनी लियोनी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इसे शेयर किया है…

 

 

 

Also Read: दिशा पटानी के अंडरगारमेंट्स फोटोशूट ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल, Video वायरल

 

गौरतलब है, कि सनी लियोनी इस समय एमटीवी के शो स्पिलट्सविला में बतौर होस्ट दिख रही हैं. उनके साथ रणविजय भी शो में होस्ट की भूमिका में दिख रहे हैं.

 

सनी अपने फैंस के बीच काफी फेमस हैं और यही वजह है कि उनके किसी भी वीडियो को उनके फैंस का भरपूर सपोर्ट मिलता है. पिछले दिनों सनी की बायोपिक ‘करणजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन’ भी आई थी, जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया था.

 

Also Read: गिजेल ठकराल की इन सेक्सी फोटोज को देखकर सनी लियोनी और पूनम पांडे भी बगले झाँकने लगेंगी

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )