PHOTOS: रील से कहीं अधिक रियल लाइफ में हॉट हैं ये TV एक्ट्रेस, तस्वीरें देख हो जाएंगे फिदा

बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री के सीरियल बालिका वधु फेम एक्ट्रेस रूप दुर्गापाल रील लाइफ से ज्यादा रियल लाइफ में बोल्ड और खूबसूरत लगती हैं. रूप दुर्गापाल की इन दिनों बोल्ड और हॉट तस्वीरों ने सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा रखा है. इन तस्वीरों को रूप दुर्गापाल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उनका बोल्ड हुस्न देखते ही बन रहा है. हालही में दुर्गापाल गोवा से अपनी छुट्टियां मनाकर वापस लौटी हैं. वायरल हो रहीं ये तस्वीरें गोवा बीच की हैं जिनमें उनका बोल्ड लुक हर किसी को पसंद आ रहा है.


देखिए रूप दुर्गापाल की बोल्ड तस्वीरें-


 रूप ने अपने इंस्टा पर गोवा की कई तस्वीरों को शेयर किया है, जो अब इंटरनेट पर छा चुकी है. उनके चाहने वालों को रूप की ये तस्वीरें बेहद पसंद आ रही है. (फोटो साभारः Instagram @roop_durgapal)

 इंस्टा पर रूप की इन तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट्स कर उनकी खूबसूरती की तारीफ भी कर रहे हैं. बता दें, रूप इंस्टा पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 2 लाख से ज्यादा यहां फॉलोअर्स भी है. (फोटो साभारः Instagram @roop_durgapal)

 रूप दुर्गापाल ने कलर्स चैनल में प्रसारित बालिका वधू धारावाहिक से अपना फिल्मी सफर शुरू किया. (फोटो साभारः Instagram @roop_durgapal)

 बालिका वधू के बाद उन्होंने सब टीवी में बालवीर, कलर्स में स्वरागिनी, सोनी पर कुछ रंग प्यार के, एंड टीवी पर गंगा और वारिस धारावाहिक में भी काम किया हैं. (फोटो साभारः Instagram @roop_durgapal)

एक्ट्रेस रूप दुर्गापाल बेहद बोल्ड और हसीन अदाकारा हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं. इनकी तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट भी करते नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर रूप के लगभग 2 लाख से भी ज्यादा फोल्लोवेर्स हैं. रूप दुर्गापाल ने कलर्स चैनल में प्रसारित बालिका वधू धारावाहिक से अपना फिल्मी सफर शुरू किया. बालिका वधू के बाद उन्होंने सब टीवी में बालवीर, कलर्स में स्वरागिनी, सोनी पर कुछ रंग प्यार के, एंड टीवी पर गंगा और वारिस धारावाहिक में भी काम किया हैं.


Also Read: सैफ अली खान ने सीता अपहरण पर दिया विवादित बयान, लोगों ने लताड़ा तो मांगी माफी


Also Read: रश्मिका मंदाना ने ‘मिर्ची’ सॉन्ग पर किया जबरदस्त वर्कआउट, कैप्शन में लिखा- मोटिवेशन चाहिए?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )