आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने सुनाई आपबीती, रिश्तेदारों को बताया दरिंदे है सब

 #Metoo: देश भर में यौन उत्पीड़न के खिलाफ तेजी से बढ़ रहे अभियान #MeToo के तहत अब बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ने भी अपनी आपबीती सुनाई है. आयुष्मान खुराना लेखिका-निर्देशक ताहिरा कश्यप ने ट्विटर पर एक लंबा पोस्टर शेयर कर अपना दर्द जाहिर किया है. ताहिरा कश्यप ने ट्विटर पर अपनी मीटू पोस्ट में लिखा है कि असली वहशी रिश्तेदार होते हैं.

 

ताहिरा ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘जब मैंने इसे अपने पति और परिवार वालों के साथ साथ साझा किया तब जाकर मुझे करीब 20 साल बाद शांति मिली. अक्सर करीबी लोग, विशेषकर रिश्तेदार (जिन पर आप विश्वास करते हैं) आपकी जिंदगी में असली वहशी साबित होते हैं.” ताहिरा ने लिखा कि वे यौन का दर्द महसूस कर सकती हैं. वे लिखती हैं कि ये दर्द बरसों तक आपके अंदर बसा रहता है. इसे याद करने पर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं.

 

Image result for ayushmann and wife

 

Also Read: विक्की कौशल के पिता पर लगा यौन शोषण का आरोप, महिला बोली- मुझे जबरदस्ती पॉर्न दिखाई और…

 

ताहिरा ने आयुष्मान की तारीफ करते हुए लिखा कि आयुष्मान ही हैं जिन्होंने प्यार और धैर्य के साथ उनके घाव भरे. ताहिरा ने लिखा कि जब उन्होंने आयुष्मान को डेट करना शुरू किया था तो वे शारीरिक छुअन से डरती थीं. हालांकि आयुष्मान ने उन्हें संभाल लिया.

 

https://www.instagram.com/p/BeLyf6dFKNt/?utm_source=ig_embed

 

ताहिरा ने लिखा कि उनके पहले बच्चे के जन्म के बाद भी वे काफी परेशान रहती थीं. बचपन में हुए यौन उत्पीड़न की यादें उन्हें डराया करती थीं. हालांकि इसके बाद उन्होंने अपनी बचपन की पीड़ा को पति और परिजनों को बताने का फैसला किया. ताहिरा ने लोगों उन पुरुषों की भी सराहना की जो महिलाओं के समर्थन में हैं. साथ ही उन्होंने सभी क्षेत्रों की महिलाओं को खुलकर सामने आने के लिए भी कहा है.

Also Read: बॉलीवुड के भाईजान भी आये #MeToo के लपेटे में, पूजा मिश्रा ने लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )