#Metoo: देश भर में यौन उत्पीड़न के खिलाफ तेजी से बढ़ रहे अभियान #MeToo के तहत अब बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ने भी अपनी आपबीती सुनाई है. आयुष्मान खुराना लेखिका-निर्देशक ताहिरा कश्यप ने ट्विटर पर एक लंबा पोस्टर शेयर कर अपना दर्द जाहिर किया है. ताहिरा कश्यप ने ट्विटर पर अपनी मीटू पोस्ट में लिखा है कि असली वहशी रिश्तेदार होते हैं.
ताहिरा ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘जब मैंने इसे अपने पति और परिवार वालों के साथ साथ साझा किया तब जाकर मुझे करीब 20 साल बाद शांति मिली. अक्सर करीबी लोग, विशेषकर रिश्तेदार (जिन पर आप विश्वास करते हैं) आपकी जिंदगी में असली वहशी साबित होते हैं.” ताहिरा ने लिखा कि वे यौन का दर्द महसूस कर सकती हैं. वे लिखती हैं कि ये दर्द बरसों तक आपके अंदर बसा रहता है. इसे याद करने पर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं.
Also Read: विक्की कौशल के पिता पर लगा यौन शोषण का आरोप, महिला बोली- मुझे जबरदस्ती पॉर्न दिखाई और…
ताहिरा ने आयुष्मान की तारीफ करते हुए लिखा कि आयुष्मान ही हैं जिन्होंने प्यार और धैर्य के साथ उनके घाव भरे. ताहिरा ने लिखा कि जब उन्होंने आयुष्मान को डेट करना शुरू किया था तो वे शारीरिक छुअन से डरती थीं. हालांकि आयुष्मान ने उन्हें संभाल लिया.
https://www.instagram.com/p/BeLyf6dFKNt/?utm_source=ig_embed
Also Read: बॉलीवुड के भाईजान भी आये #MeToo के लपेटे में, पूजा मिश्रा ने लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )