फैजाबाद को नरेंद्रमोदी नगर, फतेहपुर को अमितशाह नगर, सीएम योगी से की गयी इन 18 शहरों के नाम बदलने की पैरवी

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्केडेय काटजू ने इलाहाबाद का नाम बदलने पर सीएम योगी को बधाई देते हुए यूपी के अन्य शहरों के नाम बदलने का सुझाव दिया है. जस्टिस काटजू ने यूपी के अन्य कई जिलों के नाम बदलने का सुझाव दिया है. काटजू से अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके एक सूची शेयर की है जिसमें उत्तर प्रदेश के आगरा अलीगढ़ समेत 18 जिलों के नाम और उनको बदलकर क्या नाम रखा जाए इसका सुझाव दिया है.

 

काटजू ने अपने ट्वीट में सीएम योगी को इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने पर बधाई देते हुए कहा है कि इतना काफी नहीं हैं. इन बाबर की औलादों के नाम को खत्मा करने के लिए उत्तर प्रदेश के इन शहरों का नाम भी बदला जाए. रविवार को सूबे के सीएम योगी आदित्यानाथ ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने के बाद.

 

 

18 शहरों के ये नाम सुझाए

1. अलीगढ़ को अस्वसथामा नगर

2. आगरा को अगस्तय नगर

3. ग़ाज़ीपुर को गणेश पुर

4. शाहजहांपुर को को सुग्रीवपुर

5. मुजफ्फरनगर को मुरलीमनोहर नगर

6. आजमगढ़ को अलकनंदापुर

7 हमीरपुर को हस्तीनापुर

8. लखनऊ को लक्ष्मणपुर

9 बुलंदशहर को बजरंगबलीपुर

10.फैजाबाद को नरेंद्रमोदी नगर

11. फतेहपुर को अमितशाह नगर

12. गाजियाबाद को गजेंद्रनगर

13 फिरोजबाद को द्रोणाचार्य नगर

14 फरुर्खाबाद को अंगदपुर

15. गाजियाबाद को घटोत्कक्ष नगर

16. सुल्तानपुर को श्रावस्ती नगर

17. मुरादाबाद को मन की बात नगर

18. मिर्जापुर को मीराबाई नगर

 

फैजाबाद का नाम हो नरेन्द्र मोदी पुर

काटजू ने फैजाबाद के नाम को बदलकर पीएम मोदी के नाम पर नरेन्द्र मोदी पुर करने की मांग की है. इसके अलावा फतेहपुर का नाम अमितशाह नगर, गाजियाबाद का नाम गजेन्द्रनगर, फिरोजाबाद का नाम द्रोणाचार्यनगर, फर्ररुखाबाद का नाम बदलकर अंगदपुर करने की मांग की है. इसके अलावा गाजियाबाद का नाम घटोत्कक्षनगर करने और सुल्तानपुर को सरस्वतीनगर, मुरादाबाद को मनकीबातनगर और मिर्जापुर का नाम बदलकर मीराबाई नगर करने की मांग की है.

 

बता दें कि इलाहाबाद का नाम बदलकर ‘प्रयागराज’ हो जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने का आश्वासन दिया है जिसकी राज्यपाल राम नाईक ने भी अपनी सहमति दे दी है.

 

Also Read: इस दीपावली अयोध्या को खास बनाने में जुटी योगी सरकार, राम रंग में रंगी दीवारें, देखें तस्वीरें

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )