पुणे में फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के शो कैंसिल होने पर दर्शकों का फूटा गुस्सा, थिएटर पर हंगामा

दिवाली के अवसर पर रिलीज़ फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ सिनेमाघरों में दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. इस फिल्म के फर्स्ट शो को देखने के लिए ही फैंस की जबर्दश्त भीड़ उमड़ पड़ी है, कई शहरों में फिल्म की एडवांस बुकिंग भी चल रही है जिसकी वजह से टिकट भी नहीं मिल रहे. वहीँ पुणे में फिल्म का शो कैंसिल हो जाने की वजह से बहुत हंगामा हुआ. सूत्रों के अनुसार दर्शकों की भारी भीड़ ने थिएटर में गालीगलोच भी की और गुस्सा निकलने के लिए आपत्तिजनक माहौल भी बना दिया।

 

Also Read: दरोगा की वर्दी में पूनम पांडेय ने अपने फैंस को घेरा, यकीन न हो तो देखिये फोटो

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ठग्स ऑफ हिंदोस्तान शो के अचानक कैंसिल किए जाने की वजह से दर्शकों का गुस्सा फूटा. जिसके बाद पुणे के औंध एरिया में सिनेमा हॉल में जमकर हंगामा हुआ. 400 से ज्यादा सीटों वाले थिएटर में सुबह 9:30 बजे का शो कैंसिल किए जाने के बाद दर्शकों ने विरोध जाहिर किया. वहीं थिएटर मैनेजमेंट वालों का कहना है कि टेक्निकल कारणों की वजह से शो कैंसिल करना पड़ा.

 

Related image

 

Image result for thug of hindostan

 

Also Read: शर्लिन चोपड़ा ने बोल्ड अंदाज में शेयर की बेहद मदहोश कर देने वाली पोस्ट

 

गौरतलब है कि दिवाली के मौके पर आमिर खान और अमिताभ बच्चन की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर को देशभर में रिलीज हुई. फिल्म में कैटरीना कैफ भी हैं. यह पहला मौका है जब आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने स्क्रीन शेयर की. दर्शकों में दोनों की जोड़ी को देखने का काफी क्रेज था, जिसे लेकर दर्शक पहले ही दिन थिएटर में पहुंचे और दिवाली छुट्टियों का भरपूर फायदा उठाया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )