बॉलीवुड: देश के भारतीय सैनिकों ने हाल ही में कश्मीर के कुछ आतंकियों को मार गिराया है. इन मारे गए आतंकियों में एक नाम साकिब बिलाल शामिल है. साकिब बिलाल, विशाल भरद्वाज की सुपरहिट फिल्म हैदर में शाहिद कपूर के साथ कैमियो रोल कर चुके हैं. सूत्रों के अनुसार, साकिब कश्मीरी था जिसने कुछ समय पहले ही आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ हाथ मिलाया था और कश्मीरी हमलें में भारतीय सेना के साथ मुठभेड़ में मारा गया.
साकिब अगस्त में दोस्तों के साथ अपने घर से गायब हो गया था. कुछ दिनों पहले उसकी एक फोटो आई थी जिसमें उसने हाथ में गन पकड़ी हुई थी. इसी के बाद ये तय हो गया की साकिब आतंकियों के संगठन से जुड़ गया है. बताया जा रहा है कि साकिब के कमांडर का नाम अली भाई है. हाल ही में श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक हमला हुआ इस हमले का भारतीय आर्मी ने जवाब दिया. आर्मी के साथ इसी मुठभेड़ में साकिब के साथ तीन हमलावर आंतकियों को जवानों ने मार गिराया.
I have a tragic news to share today.
Saqib Bilal 👇🏿acted in a very small role in Vishal Bharadwaj's film #Haider, which had Tabu and Shahid Kapoor in lead roles.
Saqib's body has been identified as one of the militants killed at the Mujgund encounter in the outskirts of Srinagar pic.twitter.com/8ijyIwtEfK— Soumyadipta (@Soumyadipta) December 12, 2018
I have a tragic news to share today.
Saqib Bilal 👇🏿acted in a very small role in Vishal Bharadwaj's film #Haider, which had Tabu and Shahid Kapoor in lead roles.
Saqib's body has been identified as one of the militants killed at the Mujgund encounter in the outskirts of Srinagar pic.twitter.com/8ijyIwtEfK— Soumyadipta (@Soumyadipta) December 12, 2018
Also Read: समंदर की सर्द हवाओं को भी मात देती है पूनम के हुस्न की गर्मी, देखें वायरल Video
मारे गए आतंकियों की शिनाख्त करने पर पता चला कि उनमें से एक साकिब था. साकिब की मां ने कहा कि उसे थिएटर और फुटबॉल का शौक था. साथ ही वो क्रिकेट भी मन से खेलता था. उसकी मौत 18 घंटे चली मुठभेड़ में हुई. कहा जार रहा है कि उनके कमांडर को भी आर्मी ने मार गिराया है. उसकी मौत के बाद अभी बॉलीवुड से किसी की भी प्रतिक्रिया नहीं आई है.
Also Read: जानिए किस अनोखे काम के लिए मिला सनी लियॉनी को अवॉर्ड
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )