बिग बॉस के सभी सीजनों में अब तक शनिवार और रविवार को वीकेंड का वार आता था, लेकिन इस बार शो में कई बदलाव हुए हैं। जिसके चलते अब शुक्रवार और शनिवार को वीकेंड का वार आएगा। ऐसे में आज आने वाले शो का प्रोमो चैनल ने जारी कर दिया है। प्रोमो में इस बार सलमान खान शालीन भनोट की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही घर की सदस्य सुम्बुल के पापा की एंट्री की वजह से भी घर में काफी धमाके हुए।
सलमान ने लगाई फटकार
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार का वार’ में इस बार सलमान खान के गुस्से का शालीन भनोट बने। दरअसल, हाल ही में शालीन ने घर में आए डॉक्टर के साथ मिसबेहव किया था। जिस वजह से सलमान ने उनकी क्लास लगाई। इसके बाद सुम्बुल तौकीर के पापा ने भी शालीन और टीना दत्ता की जमकर क्लास लगाई।। वो सलमान खान के साथ टीवी के जरिए सारे कंटेस्टेंट्स से मुखातिब हुए और अपनी बेटी को ‘आस्तीन के सांप’ से आगाह किया।
बिग बॉस 16 के जारी प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan) पहले सुम्बुल तौकीर खान को टीना दत्ता की वो बातें बताते हैं, जिसमें वह उनके और शालीन के रिश्ते को लेकर बता रही थीं। ‘सुम्बुल (Sumbul Touqeer Khan) तुमको पसंद करती है। प्यार, इश्क, जुनून सबको दिखता है। सिर्फ मुझ अकेली को नहीं।’ फिर ‘इमली’ तुरंत टीना का नाम बोलती हैं। इसके बाद एक्ट्रेस के मुंह पर हैरानी के बादल छा जाते है।
Sumbul ke pitaji ne li Shalin ki class, kya samajh paayegi ek beti apne pita ke dil ki aawaaz? 🥺
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss #ShukravaarKaVaar@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/JyyqA9P6og
— ColorsTV (@ColorsTV) October 13, 2022
सुम्बुल के पापा ने खोली पोल
सुम्बुल के पापा ने कहा कि बेटा, तुम बहुत साफ दिल की हो लेकिन घर में कुछ लोग तुम्हारा फायदा उठा रहे हैं। जैसे की शालीन, उसके पास तुम साफ दिल से गई लेकिन उसने तुम्हारा तमाशा बना दिया। इसके बाद बारी आई टीना की, उन्होंने टीना को फटकार लगाते हुए कहा कि, ‘मुझे लगा था कि आप एक बड़ी बहन की तरह उसको सम्भालोगी। लेकिन आपने क्या किया। आपने तो पहले शालीन को उकसाया और फिर उस कहानी को पूरे घर में एक-एक बंदे को बताया। वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर लोगों ने शालीन की क्लास लगाना शुरू कर दिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )