बिज़नेस: बैंक के ग्राहकों की यह पॉलिसी होती है, एफडी या फिर बैंक लॉकर, नॉमिनी बनाना जरूरी होता है. जिससे की भविष्य में उनके नॉमिनी उसका लाभ उठा सके. इसी तरह कर्मचारी भविष्य निधि के खाताधारकों को नॉमिनी बनाना भी जरूरी होता है. यह EPF और EPS के मामले में भी नॉमिनेशन करना चाहिए ताकि EPFO मेंबर के असमय निधन पर नॉमिनी को यह फंड समय से उपलब्ध हो सके.
E-nomination की सुविधा हुई शुरू-
अब लोगों की सुविधा के लिए ईपीएफओ ने अब नॉमिनी की जानकारी के लिए नामांकन की सुविधा भी शुरू कर दी है. इसमें लोगों को नामांकन नहीं है, उन्हें मौका दिया जा रहा है. इसके बाद ऑनलाइन नॉमिनी के नाम, जन्मतिथि जैसी जानकारी अपडेट की जाएगी.
ग्राहकों को मिलेगी 7 लाख रुपये की सुविधा-
इस EPFO मेंबर्स का इंश्योरेंस कवर की सुविधा जल्दी ही एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम के तहत मिलने वाली है. इस स्कीम में नॉमिनी को करीब 7 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर भुगतान किया जाता है. बता दें कि अगर बिना किसी नॉमिनेशन के ही सदस्य की मौत हो जाती है तो क्लेम को प्रोसेस करना कठिन हो जाता है. आइए जानते हैं कि आप ऑनलाइन माध्यम से कैसे नॉमिनेशन डिटेल्स भर सकते हैं.
EPF/EPS में ई-नॉमिनेशन कैसे करें-
इसे करने के लिए सबसे पहले EPFO वेबसाइट पर जाकर ‘सर्विसेज’ सेक्शन में ‘फॉर इंप्लॉइज’ पर क्लिक करें.
अब ‘मेंबर UAN/ऑनलाइन सर्विस (ओसीएस/ओटीसीपी) पर क्लिक करें.
अब यूएएन और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
‘मैनेज’ टैब में ‘ई-नॉमिनेशन’ सिलेक्ट करें.
इसके बाद स्क्रीन पर ‘प्रोवाइड डिटेल्स’ टैब आएगा, ‘सेव’ पर क्लिक करें.
फैमिली डिक्लेरेशन अपडेट करने के लिए ‘यस’ पर क्लिक करें.
अब ‘एड फैमिली डिटेल्स’ पर क्लिक करें. एक से ज्यादा नॉमिनी भी ऐड किए जा सकते हैं.
किस नॉमिनी के हिस्से में कितना अमाउंट आएगा, इसकी घोषणा के लिए ‘नॉमिनेशन डिटेल्स’ पर क्लिक करें. डिटेल्स डालने के बाद ‘सेव ईपीएफ नॉमिनेशन’ पर क्लिक करें.
ओटीपी जनरेट करने के लिए ‘ई-साइन’ पर क्लिक करें. ओटीपी आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सबमिट कर दें.
Also Read: सावधान! ड्रोन उड़ाने से पहले जान लें नए नियम, नहीं तो लग सकता है 1 लाख का जुर्माना
Also Read: WhatsApp ने 20 लाख से ज्यादा भारतीय यूज़र्स को किया बैन, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती ?
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
















































