योगी का ‘ऑपरेशन क्लीन’, इटावा में कुख्यात गैंगस्टर ‘टाइगर’ एनकाउंटर में ज़ख्मी, 4 साथियों समेत गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत पुलिस टीम ने मुठभेड़ मेंं कुख्यात टाइगर समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर अभिषेक टाइगर को गोली लगी है। पुलिस ने बदमाशों के पास 4 मोटर साइकिल, 3 तमंचे कारतूस और चाकू बरामद की है। वहीं क्राइम ब्रांच और इकदिल पुलिस को इस मुठभेड़ में 4 अंतर्जनपदीय लुटेरों की गिरफ्तारी पर इटावा के एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह ने पुलिस की हौसला अफजाई के लिए 25000 का पुरस्कार देने का ऐलान किया है।


ऐसे हुई मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक, इटावा की इकदिल थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच रात्रि में ग्वालियर बाईपास के बदमाशों की क्षेत्र में होने की सूचना पर चेकिंग कर रही थी उसी दौरान उन्हें मुखबिर से बदमाशों के होने की सूचना मिली। मुखबिर की बताई सूचना के आधार पर जो चार शख्स मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे उनको रोकने की कोशिश की गई, लेकिन रुकने के बजाय उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जबाब में क्राइम ब्रांच और इकदिल पुलिस की टीम ने भी आत्मरक्षार्थ गोलियां चलाई परिणाम स्वरूप अंतर्जनपदीय गैंग का सरगना अभिषेक उर्फ टाइगर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। इसके तीन साथी मौका ए वारदात का फायदा उठाकर भाग गए लेकिन पुलिस टीम ने एक किलोमीटर दूर जाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


चारों लुटेरों से विभिन्न स्तर पर गहनता से पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस की इस मुठभेड़ में सरगना अभिषेक उर्फ टाइगर को पुलिस की दो गोलियां लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए मुख्यालय के डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया। पुलिस ने इन चारों लुटेरों के कब्जे से लूटी गई चार मोटरसाइकिल, तीन अवैध असलहे के अलावा एक चाकू बरामद किया गया।


एसएसपी ने दिया इनाम

वहीं एसएसपी ने मुठभेड़ को सफल करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने का ऐलान किया है। पुलिस की मानें तो यह चारों लुटेरे बहुत ही शातिर अपराधी है, इन चारों के जरिए बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाल के दिनों में एक मोटरसाइकिल लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इसी सिलसिले में इन चारों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।


Also Read: कल्याण सिंह के निधन के बाद CM योगी ने नहीं ली एक भी झपकी, बीमारी के बाद से अंतिम संस्कार तक खुद संभाली कमान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )