Home Police & Forces इटावा: ‘मिशन शक्ति’ को बढ़ावा देने में जुटे SSP आकाश तोमर, वैदपुरा...

इटावा: ‘मिशन शक्ति’ को बढ़ावा देने में जुटे SSP आकाश तोमर, वैदपुरा थाने में बनवाई महिला हेल्प डेस्क

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में तैनात एसएसपी आकाश तोमर हमेशा से ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हैं। इसी के अन्तर्गत उन्होंने जिले में महिला थाने की नींव भी रखवाई। हाल ही में उन्होंने जिले के वैदपुरा थाने में भी महिला डेस्क का उद्धघाटन किया। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि अब तक जिले ने तकरीबन 11 महिला हेल्प डेस्क बनवाईं जा चुकी हैं।


एसएसपी ने किया उद्धघाटन

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पूरे प्रदेश में महिला हेल्प डेस्क बनवाईं जा रहीं हैं। ताकि महिलाओं को अपनी दिक्कतें बताने में परेशानी ना हो। इसी अभियान के अन्तर्गत इटावा जिले में अब तक एसएसपी के नेतृत्व में 11 हेल्प डेस्क बनवाईं जा चुकी हैं। शुक्रवार को उन्होंने वैदपुरा थाने में भी महिला हेल्प डेस्क का उद्धघाटन किया।


एसएसपी ने किए हेल्प डेस्क इंचार्ज से सवाल

इस दौरान एसएसपी ने हेल्प डेस्क इंचार्ज साक्षी यादव से सवाल किए और पीड़िताओं की समस्याओं को सुनने के तरीके की जानकारी ली। इसके साथ ही महिला हेल्प डेस्क पर कंप्यूटर व अन्य उपकरण भी दिए जा रहे हैं। जिससे जनपद मुख्यालय स्तर से उनके कार्य की मॉनीटरिंग भी की जा सके। महिला हेल्ट डेस्क कक्ष में सुव्यवस्थित तथा अच्छी क्वालिटी के फर्नीचर की व्यवस्था भी की गई है।


Also Read: मैनपुरी: कड़ाके की ठंड में नंगे पांव घूम रही महिला को देख पसीजा SHO का दिल, अपने पैसों से जूते मंगाए फिर खुद पहनाए


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange